IPL 2025: वीरेंद्र सहवाग से अक्षर पटेल तक, इन 14 दिग्गजों ने की DC की कप्तानी, लिस्ट में शामिल हैं 6 विदेशी खिलाड़ी

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. पूर्व में सिर्फ 1 मैच में उन्होंने डीसी की कप्तानी की है. वे डीसी के 14 वें कप्तान हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025  Virender Sehwag to Axar Patel these 14 players have captained Delhi Capitals, list includes 6 foreign players

IPL 2025: वीरेंद्र सहवाग से अक्षर पटेल तक, इन 14 दिग्गजों ने की DC की कप्तानी, लिस्ट में शामिल हैं 6 विदेशी खिलाड़ी (Image-X )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. 14 मार्च को डीसी ने अक्षर पटेल को अपना कप्तान बनाया. पटेल को सिर्फ 1 मैच में कप्तानी का अनुभव है. पिछले सीजन 1 मैच में उन्होंने टीम की कमान संभाली थी जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब पंत फुल टाइम कप्तान हैं. वे डीसी के 14 वें कप्तान हैं. आईए देखते हैं कि अब तक किन खिलाड़ियों ने डीसी की कप्तानी की है.

Advertisment

डीसी के कप्तानों की लिस्ट

वीरेंद्र सहवाग 2008 और 2012 में टीम के कप्तान रहे थे. गौतम गंभीर 2009 और 2018 के कुछ मैचों में टीम की कमान संभाली थी. दिनेश कार्तिक 2010 और 2014 के कुछ मैचों में टीम के कप्तान थे. जेम्स होप्स 2011 में टीम के कप्तान थे. महेला जयवर्धने 2012 और 2013 के कुछ मैचों में टीम के कप्तान रहे. रॉस टेलर ने 2012 में टीम की कमान संभाली थी. 

डेविड वॉर्नर 2013 और 2023 में टीम के कप्तान थे. केविन पीटरसन ने 2014 में टीम की कप्तानी की थी. जेपी डुमिनी 2015 और 2016 के कुछ मैचों में टीम के कप्तान थे. जहीर खान 2016 और 2017 के कुछ मैचों में टीम के कप्तान थे. करुण नायर ने 2017 में डीसी की कप्तानी की थी. श्रेयस अय्यर 2018 से 2020 तक टीम की कप्तानी की थी. ऋषभ पंत 2021 से 2024 तक कप्तान थे. अक्षर पटेल 2024 में बतौर कप्तान नजर आएंगे. 

6 विदेशी कप्तान

डीसी की कप्तानी 6 विदेशी खिलाड़ियों ने की है. ये हैं जेम्स होप्स, महेला जयवर्धने, रॉस टेलर, डेविड वॉर्नर, केविन पीटरसन और जेपी डुमिनी. 

अक्षर पटेल के सामने चुनौती

दिल्ली कैपिटल्स 2008 से ही लीग से जुड़ी है. पूर्व में इसका नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था. पिछले 17 सीजन में टीम ने एक भी खिताब नहीं जीता है. नए कप्तान अक्षर के सामने टीम को पहला खिताब जीताने की चुनौती होगी.  

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: IPL 2025 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली, डैशिंग लुक का वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: SRH के लिए खुशखबरी, यो यो टेस्ट क्लियर कर टीम से जुड़ने के तैयार है ये घाकड़ ऑलराउंडर

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: कप्तान अक्षर या केएल राहुल नहीं, करुण नायर निकले दिल्ली कैपिटल्स के सबसे बड़े हीरो, ग्रैंड वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ये भी पढ़ें-  Varun Chakaravarthy: इंटरेस्ट है फिर क्यों टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते वरुण चक्रवर्ती, खुद बताई वजह

axar patel delhi-capitals dc IPL 2025 ipl-news-in-hindi Virender Sehwag
      
Advertisment