IPL 2025 Updates Points Table After DC vs MI Match: आईपीएल 2025 में लगातार 2 मैच हारने के बाद आखिरकार मुंबई इंडियंस जीत की पटरी पर लौट आई. MI ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में हराकर एक अहम जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही मुंबई को प्वॉइंट्स टेबल में भी फायदा हुआ है. तो आइए आपको बताते हैं कि 29 मैचों के बाद अब आईपीएल 2025 की अंक तालिका का क्या हाल है.
हारकर भी टॉप-2 में है DC
मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया है. इस मैच के खत्म होने के बाद अगर अंक तालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली की टीम सीजन की अपनी पहली हार मिलने के बावजूद टॉप-2 में बनी हुई है. दिल्ली के पास 8 अंक हैं और उसने अब तक खेले गए 5 में से 4 मैच जीते हैं.
मुंबई इंडियंस की हालत हुई बेहतर
दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद MI अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारने में सफल रही. हार्दिक पांड्या की टीम प्वॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 7वें नंबर पर पहुंच गई है.
बिना खेले ही टेबल टॉपर बनी गुजरात
DC vs MI मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में नंबर-1 पर थी. लेकिन, मुंबई के हाथों मिली हार के बाद ये टीम नंबर-2 पर पहुंच गई, तो अपने आप ही शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 8 अंकों के साथ नंबर-1 पर पहुंच गई है.
रविवार की दोपहर RR vs RCB मैच खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की थी. उस जीत के साथ ही RCB अंक तालिका में टॉप-3 में आ गई है, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स 8वें नंबर पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने इस एक इशारे से Rohit Sharma ने मुंबई इंडियंस को जिताया हारा हुआ मैच, डगआउट में बैठे-बैठे बनाया प्लान
ये भी पढ़ें: DC vs MI: करुण नायर की पारी हुई बेकार, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 12 रन से हराकर तोड़ा हार सिलसिला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC vs MI मैच के बाद किसके पास है औरेंज और पर्पल कैप? ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाजों की लिस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Rohit Sharma ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय