DC vs MI: करुण नायर की पारी हुई बेकार, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 12 रन से हराकर तोड़ा हार का सिलसिला

DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अबतक अपराजेय रही दिल्ली कैपिटल्स को सीजन की पहली हार का सामना अपने घर में की करना पड़ा है. उसे मुंबई इंडियंस ने 12 रन से हरा दिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
DC vs MI: Karun Nair 89 run knock went in Vain as Mumbai Indians beat Delhi Capitals by 12 runs first defeat of DC

DC vs MI: करुण नायर की पारी हुई बेकार, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके घर में 12 रन से हराकर तोड़ा हार का सिलसिला (X)

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 की पहली हार मिल गई है. डीसी को सीजन की पहली हार अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली. डीसी को इस मैच को जीतने के लिए 206 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वो 193 रन पर ही सिमट गई और 12 रन से मैच हार गई.  

Advertisment

करुण नायर की पारी हुई बेकार

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली उस समय जीत की प्रबल दावेदार लग रही थी जब क्रीज पर करुण नायर और अभिषेक पोरेल मौजूद थे. सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे करुण ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 40 गेंद पर 89 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए थे. लेकिन उनके आउट होने के बाद डीसी के बल्लेबाजों ने अपने विकेट एक के बाद एक गैर जिम्मेदार तरीके से खेलते हुए गंवाए और पूरी टीम 19 ओवर में 193 पर आउट होकर 12 रन से मैच हार गई.  आखिरी 3 विकेट रन आउट के रुप में गिरे.

रोहित ने डग आउट से पलट दिया मैच

कहा जाता है कि अनुभव का विकल्प कुछ नहीं होता. इस मैच में इसका उदाहरण देखने को मिला. एक समय था जब मैच पर दिल्ली की पकड़ मजबूत थी और ये मैच फिर से मुंबई हारने की तरफ बढ़ रही थी. डगआउट में बैठे रोहित शर्मा ने कप्तान हार्दिक को गेंद स्पिनर करण शर्मा को देने की सलाह दी. हार्दिक ने रोहित की बात मानी और करण ने बाकी काम कर दिया.

करण ने ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल को अपने बैक टू बैक ओवर में आउट कर एमआई की जीत सुनिश्चित की. करण ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने अभिषेक पोरेल को भी आउट किया जिन्होंने 33 रन बनाए थे और करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 रन जोड़े थे.    

तिलक वर्मा ने जड़ा था अर्धशतक

मुंबई इंडियंस ने तिलक वर्मा की 59 रन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे. सूर्या ने 40, रिकल्टन ने 41 और नमन धीर ने 38 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस पर बन गए हैं बोझ, लगातार 5 पारियों में हुए फ्लॉप, बनाए हैं सिर्फ इतने रन

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तान ने फिर उड़वाया अपना मजाक, PSL 2025 में 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिलाड़ी को जो मिल रहा, जानकर आपको भी आएगी हंसी

ये भी पढ़ें-  'विराट कोहली ने जो किया वो स्पेशल था', RR पर जीत के बाद RCB के कप्तान पाटीदार ने कोहली की जमकर की तारीफ

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रोहित शर्मा और क्रिस गेल भी नहीं कर पाए T20 में ये कारनामा जो विराट कोहली ने कर दिया, बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

Karun Nair IPL 2025 DC vs MI delhi-capitals mumbai-indians
      
Advertisment