IPL 2025: DC vs MI मैच के बाद किसके पास है औरेंज और पर्पल कैप? ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाजों की लिस्ट

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 29वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. आईए देखते हैं कि इस मैच के बाद औरेंज और पर्पल कैप की क्या स्थिति है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
orange and purple cap update after DC vs MI IPL 2025

IPL 2025: DC vs MI मैच के बाद किसके पास है औरेंज और पर्पल कैप? ये हैं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाजों की लिस्ट

Orange and purple cap update after DC vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 29वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच के बाद आईए जानते हैं कि औरेंज और पर्पल कैप किसके पास है. साथ ही सीजन के टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन हैं. बता दें कि सबसे ज्यादा रन बनाने वाले के पास औरेंज कैप होता है वहीं सर्वाधिक विकेट लेने वाले के पास पर्पल कैप होता है.

Advertisment

IPL 2025: टॉप 5 बल्लेबाज 

  • LSG के निकोलस पूरन ने 6 मैच में 349 रन बनाए हैं. उनके पास औरेंज कैप है.
  • GT के साई सुदर्शन 6 मैच में 329 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. 
  • LSG के ही मिशेल मार्श 5 मैच में 265 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं.
  • PBKS के श्रेयस अय्यर 5 मैच में 250 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं.
  • RCB के विराट कोहली 6 मैच में 248 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं. 

IPL 2025: टॉप 5 गेंदबाज 

  • CSK के नूर अहमद 6 मैच में 12 विकेट लेकर टॉप पर हैं. उनके पास पर्पल कैप है.
  • LSG के शार्दुल ठाकुर 6 मैच में 11 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं. 
  • DC के कुलदीप यादव 5 मैच में 10 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं. 
  • GT के प्रसिद्ध कृष्णा 6 मैच में 10 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं.
  • GT के ही साई किशोर 6 मैच में 10 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं.  

 GT और DC के खिलाड़ियों के पास मौका

औरेंज कैप हासिल करने का मौका गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के पास है. उनके फॉर्म में नियमितता रही है. हालांकि पूरन को पीछे छोड़ना आसान नहीं होगा. वहीं DC के कुलदीप और LSG के शार्दुल पर्पल कैप जल्द अपने नाम कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-  Rohit Sharma: रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस पर बन गए हैं बोझ, लगातार 5 पारियों में हुए फ्लॉप, बनाए हैं सिर्फ इतने रन

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तान ने फिर उड़वाया अपना मजाक, PSL 2025 में 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिलाड़ी को जो मिल रहा, जानकर आपको भी आएगी हंसी

ये भी पढ़ें-  'विराट कोहली ने जो किया वो स्पेशल था', RR पर जीत के बाद RCB के कप्तान पाटीदार ने कोहली की जमकर की तारीफ

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: रोहित शर्मा और क्रिस गेल भी नहीं कर पाए T20 में ये कारनामा जो विराट कोहली ने कर दिया, बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

orange and purple cap update IPL 2025 DC vs MI
      
Advertisment