IPL 2025: 'घर का भेदी लंका ढ़ाए', CSK की हार में उसके ही 3 खिलाड़ियों की रही बड़ी भूमिका, अब KKR का बन चुके हैं हिस्सा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके की खराब फॉर्म का सिलसिला जारी है. चेन्नई को लगातार पांचवी हार का सामना करना पड़ा है. इस बार उसे अपने पूर्व खिलाड़ियों की वजह से ही हार झेलनी पड़ी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025: CSK lost the game against KKR because of its 3 former players Ajinkya Rahane Moeen Ali Dwayne Bravo

IPL 2025: 'घर का भेदी लंका ढ़ाए', CSK की हार में उसके ही 3 खिलाड़ियों की रही बड़ी भूमिका, अब KKR का बन चुके हैं हिस्सा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की निराशाजनक प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. एमएस धोनी के कप्तान बनने के बाद हुए मैच में टीम के प्रदर्शन में और भी गिरावट आई है. 11 अप्रैल को सीएसके का अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ मैच था. इस मैच में सीएसके ने चेपॉक का अपना सबसे न्यूनतम स्कोर बनाया और 8 विकेट से हारी. टीम और धोनी फैंस के लिए ये बेहद निराशाजनक था. बता दें कि सीएसके 103 रन ही बना सकी थी. केकेआर ने 10.1 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. नरेन ने 3 विकेट लेने के अलावा सर्वाधिक 44 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इस मैच में सीएसके की हार का कारण वे उसके 3 पूर्व खिलाड़ी रहे जो अब केकेआर का हिस्सा हैं.  

Advertisment

अजिंक्य रहाणे

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे 2023-24 में सीएसके का हिस्सा रहे हैं. वे चेपॉक स्टेडियम को अच्छी तरह जानते हैं. साथ ही धोनी की रणनीतियों से भी वाकिफ हैं. केकेआर के कप्तान के रुप में उन्होंने उस अनुभव का इस्तेमाल किया और पिच के मुताबिक टीम उतारी जिसमें स्पिनर ज्यादा थे. इसका फायदा टीम को जीत के रुप में मिला. स्पिनर्स ने 6 विकेट लिए थे.

मोईन अली 

मोईन अली 2021 से लेकर 2024 तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं. वे अब केकेआर का हिस्सा हैं.  मोईन को भी चेपॉक की पिच का पूरा अंदाजा है. यही वजह रही कि जब कप्तान रहाणे ने उन्हें गेंद सौंपी तो वे उनके भरोसे पर खड़े उतरे और 4 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए महज 20 रन देकर 1 विकेट लिए. सीएसके को बड़े स्कोर से रोकने में ये स्पेल काफी अहम था.

ब्रावो

केकेआर के मेंटर ड्वेन ब्रावो 2011 से 2015 और 2018 से 2022 तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं. उन्हें भी चेपॉक की पिच का पूरा अंदाजा तो था ही सीएसके की रणनीति को भी वे बखूबी समझते हैं. टीम के साथ बिताए लंबे समय का अनुभव उन्होंने केकेआर के साथ साझा किया और जीत दिलाई. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी की PSL में धूम, घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के उड़ाए होश

ये भी पढ़ें-  ICC: वनडे क्रिकेट में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस बार गेंदबाजों को होगा बड़ा फायदा

ये भी पढ़ें-  KL Rahul: विराट नहीं बेंगलुरु के असली किंग हैं केएल राहुल, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने विराट पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: 'एमएस धोनी को कप्तान बनाने से फायदा नही', CSK के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज का बेबाक बयान

CSK vs KKR Dwayne Bravo Moeen Ali Ajinkya Rahane kkr csk IPL 2025
      
Advertisment