IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है. सीजन के लिए लीग की सभी 10 टीमों ने अपने कप्तान घोषित कर दिए हैं. 2 ऐसी टीमें हैं जिनके कप्तान नए हैं और पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. आईए जानते हैं कि ये 2 खिलाड़ी कौन हैं और क्या ये अपनी टीमों को चैंपियन बना पाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मार्च को ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया. अक्षर ने इससे पहले आईपीएल में कभी कप्तानी नहीं की है और न ही घरेलू स्तर पर उन्हें कप्तानी का लंबा अनुभव है. बड़ौदा की कप्तानी उन्होंने 17 टी 20 मैचों में की है जिसमें टीम 10 मैच जीती है. पटेल का कुल कप्तानी का अनुभव यही है. लेकिन पिछले 2 साल के उनके प्रदर्शन और टीम इंडिया की टी 20 फॉर्मेट का उपकप्तान बनाए जाने के बाद डीसी ने उन्हें कप्तान बनाने का निर्णय लिया है. डीसी पिछले 17 सीजन में कभी भी खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में अक्षर के सामने टीम को पहला खिताब दिलाने की चुनौती होगी. बता दें कि पिछले साल अक्षर ने डीसी के लिए 1 मैच में कप्तानी की थी.
आरसीबी
आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान बनाया है. वे भी पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. पाटीदार घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हैं और टीम की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में एमपी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल खेला था. मुश्ताक अली ट्रॉफी का रजत पाटीदार को आरसीबी का कप्तान बनने में बड़ी भूमिक रही. वे बतौर बल्लेबाज भी काफी प्रभावी रहे थे.
ऐसा रहा है प्रदर्शन
डीसी और आरसीबी ऐसी टीमें हैं जिन्होंने पिछले 17 सीजन में कभी खिताब नहीं जीता. आरसीबी 3 तो दिल्ली 1 फाइनल खेली है. अक्षर पटेल और रजत पाटीदार के सामने अपनी टीमों को पहली बार चैंपियन बनाने की चुनौती है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: IPL 2025 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली, डैशिंग लुक का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH के लिए खुशखबरी, यो यो टेस्ट क्लियर कर टीम से जुड़ने के तैयार है ये घाकड़ ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कप्तान अक्षर या केएल राहुल नहीं, करुण नायर निकले दिल्ली कैपिटल्स के सबसे बड़े हीरो, ग्रैंड वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ये भी पढ़ें- Varun Chakaravarthy: इंटरेस्ट है फिर क्यों टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते वरुण चक्रवर्ती, खुद बताई वजह