/newsnation/media/media_files/2025/03/16/RWYhH3lxNc1VsZuSm2Z3.jpg)
MS Dhoni: 'मेरे बुलाने पर भी नहीं आए थे', IPL 2025 से पहले आर अश्विन ने एमएस धोनी पर दिया बड़ा बयान (Image-X )
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) जमकर अभ्यास कर रही है. इस बार टीम में उसके पुराने खिलाड़ी आर अश्विन की वापसी हो गई है. अश्विन के आने से टीम का स्पिन विभाग तो मजबूत हुआ ही है लोअर ऑर्डर बैटिंग भी मजबूत हुई है. लेकिन सीजन की शुरुआत से पहले अश्विन ने एमएस धोनी को लेकर बयान दिया है जो काफी चर्चा में है.
वो बुलाने पर नहीं आए थे
आर अश्विन भारत के उन चंद क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने 100 टेस्ट खेले हैं. जब भी कोई भारतीय खिलाड़ी 100 टेस्ट खेलता है तो बीसीसीआई स्पेशल मोमेंटो देकर उसे सम्मानित करती है. आर अश्विन अपने 100वें टेस्ट पर एमएस धोनी से ये खास मोमेंटो लेना चाहते थे और इसके लिए उन्हें आमंत्रित भी किया था लेकिन धोनी नहीं आ सके थे. अश्विन को तब बहुत बुरा लगा था. लेकिन अब वे खुश हैं.
अब खुश क्यों है अश्विन?
100वें टेस्ट के अवसर पर धोनी के न पहुंचने से अश्विन दुखी जरुर थे लेकिन अब खुश हैं. वजह है सीएसके में उनकी वापसी. अश्विन ने कहा है कि, 'मैंने नहीं सोचा था कि धोनी मुझे सीएसके में वापस आने का गिफ्ट देंगे. ये मेरे लिए 100वें टेस्ट पर उनके आने से ज्यादा कीमती है. मैं इसके लिए धोनी का शुक्रिया अदा करता हूं. यहां आकर मैं खुश हूं.'
Ashwin said "I called Dhoni for my 100th Test to hand over the memento. I wanted to make that my last Test but he couldn’t make it. However, I didn’t think he would give me the gift of getting me back to CSK. It’s a much better one. So, thank you MS for doing it. I’m glad to be… pic.twitter.com/SnKIsXcZdr
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 16, 2025
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के दौरान इन खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे गौतम गंभीर
10 साल बाद वापसी
2015 में आखिरी बार आर अश्विन सीएसके के लिए खेले थे. इसके बाद 2016 और 2017 के लिए सीएसके बैन हो गई थी. इस दौरान वे पुणे की टीम में धोनी के साथ थे. लेकिन 2018 में जब सीएसके लौटी तो धोनी तो बतौर कप्तान वापस आ गए लेकिन अश्विन नहीं आ सके. वे पंजाब, दिल्ली फिर राजस्थान गए. 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें खरीदा और 10 साल बाद एक बार फिर से सीएसके के लिए खेलने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'विराट कोहली इस जेनरेशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं', पाकिस्तान का पूर्व कप्तान हुआ कोहली का मुरीद
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: आउट ऑफ फॉर्म ऑलराउंडर को जगह देना पाकिस्तान को पड़ा महंगा, बन गया टीम की हार का बड़ा कारण
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 गेंदबाजों के पास होगा 200 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका, RCB, KKR और CSK का हैं हिस्सा