Virat Kohli: 'विराट कोहली इस जेनरेशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं', पाकिस्तान का पूर्व कप्तान हुआ कोहली का मुरीद

Virat Kohli: विराट कोहली निर्विवाद रुप से मौजूदा समय के श्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. हर फॉर्मेट में उन्होंने अपनी क्षमता साबित की है. अब पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान ने भी विराट को श्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
 former Pakistan captain Shahid Afridi rated Virat Kohli as the best player of this Era

Virat Kohli: 'विराट कोहली इस जेनरेशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं', पाकिस्तान का पूर्व कप्तान हुआ कोहली का मुरीद (Image-X )

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के मुरीद पूरी दुनिया में हैं. पाकिस्तान में भी विराट कोहली की फैन फॉलोइिंग बहुत ज्यादा है. वहां के आम क्रिकेट फैन से लेकर क्रिकेटर्स तक विराट कोहली के गुण गाते हुए दिख जाते हैं. पाकिस्तान के एक पूर्व कप्तान विराट को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है.

Advertisment

विराट श्रेष्ठ हैं

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी विराट कोहली के बड़े प्रशंसक हैं. वे हमेशा कोहली की तारीफ करते रहते हैं. हाल ही में एक पाकिस्तानी चैनल पर विराट की उन्होंने जमकर तारीफ की. शाहिद ने कहा कि, 'विराट इस जेनरेशन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.'

पाकिस्तान के खिलाफ चलता है विराट का बल्ला

विराट कोहली की पाकिस्तान में फैन फॉलोइंग की एक खास वजह यह भी है कि वे जब भी पाकिस्तान के खिलाफ उतरे हैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. टी 20 विश्व कप 2022 में उनकी 82 रन की पारी कोई क्रिकेट फैन शायद ही भूले. हारिस रऊफ को लगातार 2 छक्के लगाते हुए विराट ने मैच पाकिस्तान से छिन लिया था. 

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड

विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 वनडे की 17 पारियों में 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 778 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 है जो उनके वनडे करियर का भी श्रेष्ठ स्कोर है. बात अगर टी 20 की करें तो पाकिस्तान के खिलाफ खेले 11 टी 20 मैचों की 11 पारियों में 5 अर्धशतक लगाते हुए विराट ने 492 रन बनाए हैं. नाबाद 82 उनका टॉप स्कोर है.  

ये भी पढ़ें-  PAK vs NZ: आउट ऑफ फॉर्म ऑलराउंडर को जगह देना पाकिस्तान को पड़ा महंगा, बन गया टीम की हार का बड़ा कारण

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इन 3 गेंदबाजों के पास होगा 200 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका, RCB, KKR और CSK का हैं हिस्सा

ये भी पढ़ें-  IPL के दूसरे सीजन में पहली बार किसी भारतीय के बल्ले से निकला था शतक, RCB का था हिस्सा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जोस बटलर GT में चले गए, RR के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये खतरनाक बल्लेबाज

virat kohli news in hindi Virat Kohli Shahid Afridi PAKISTAN CRICKET TEAM
      
Advertisment