PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दुनिया के तमाम क्रिकेट बोर्ड से अलग है. अलग इस मामले में है कि टीम को चुनने की जो प्रकिया पीसीबी अपनाता है वो शायद ही कोई और बोर्ड अमल में लाता होगा. दरअसल, पीसीबी जब भी किसी टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा करता है तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन नहीं देखता है बल्कि उनके लिए की जाने वाली पैरवी देखता है.
इसका असर ये होता है कि पाकिस्तान किसी भी टूर्नामेंट में फिसड्डी साबित होती है. न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज के लिए जो पाकिस्तान टीम चुनी गई है उसमें एक ऐसे खिलाड़ी को चुना गया गया है जो टीम से बाहर तो था ही घरेलू क्रिकेट में भी उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. अब वही खिलाड़ी पहले मैच में टीम की हार का बड़ा कारण बन गया है.
खराब फॉर्म के बावजूद टीम में एंट्री
पाकिस्तान के अनुभव ऑलराउंडर शादाब खान लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इसी वजह से उन्हें नेशनल टीम से ड्रॉप कर गिया गया था. चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे टीम का हिस्सा नहीं थे. नेशनल टीम से बाहर होने के बाद जब वे घरेलू क्रिकेट खेले थे तो गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहे थे. इसके बावजूद पीसीबी ने न्यूजीलैंड टी 20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में उन्हें जगह दे दी और न सिर्फ जगह दी बल्कि उपकप्तान बना दिया. पहले ही टी 20 में पीसीबी का ये फैसला टीम पर भारी पड़ गया.
गेंद और बल्ले से रहे फ्लॉप
शादाब खान पहले टी 20 में गेंद और बल्ले से फ्लॉप रहे. बल्लेबाजी के दौरान 6 गेंद में 3 रन बनाने वाले शादाब ने गेंदबाजी के दौरान 2 ओवर में 18 रन लुटाए. शादाब एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उनकी असफलता ने टीम पर नकारात्मक प्रभाव डाला और टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
ऐसा रहा मैच
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. पाकिस्तान 18.4 ओवर में 91 पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीता.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 गेंदबाजों के पास होगा 200 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका, RCB, KKR और CSK का हैं हिस्सा
ये भी पढ़ें- IPL के दूसरे सीजन में पहली बार किसी भारतीय के बल्ले से निकला था शतक, RCB का था हिस्सा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जोस बटलर GT में चले गए, RR के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये खतरनाक बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की इस टीम में होगी एंट्री, जर्सी में प्रैक्टिस करते दिखे