IPL 2025: इन 3 गेंदबाजों के पास होगा 200 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका, RCB, KKR और CSK का हैं हिस्सा

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस सीजन 3 ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने आईपीएल करियर के 200 विकेट पूरे कर सकते हैं. ये गेंदबाज RCB, KKR और CSK का हिस्सा हैं.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इस सीजन 3 ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने आईपीएल करियर के 200 विकेट पूरे कर सकते हैं. ये गेंदबाज RCB, KKR और CSK का हिस्सा हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Bhuvneshwar Kumar Sunil Narine and R Ashwin can complete 200 IPL wickets in IPL 2025 are part of RCB KKR and CSK

IPL 2025: इन 3 गेंदबाजों के पास होगा 200 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका, RCB, KKR और CSK का हैं हिस्सा (Image-X )

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग को बल्लेबाजों की लीग माना जाता है. 2008 में शुरु हुई इस लीग के बाद से निश्चित रुप से खिलाड़ियों के बैटिंग स्तर में बदलाव आया है. लेकिन हम इस लीग में गेंदबाजों की भूमिका को नहीं नकार सकते. पिछले 17 सीजन में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अकेले दम अपनी टीमों के लिए मैच जीते हैं. युजवेंद्र चहल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 200 से विकेट लिए हैं. वे अबतक 205 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल 2025 में 200 आईपीएल विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 3 नाम और जुड़ सकता है. 

Advertisment

भुवनेश्वर कुमार

लंबे समय तक SRH का हिस्सा रहे दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. भुवी 176 आईपीएल मैचों में 181 विकेट ले चुके हैं. अगले सीजन 19 विकेट लेते ही उनके 200 विकेट पूरे हो जाएंगे. 

सुनील नरेन

दाएं हाथ के स्पिनर सुनील नरेन लंबे समय से केकेआर का हिस्सा हैं. पिछले सीजन केकेआर की खिताबी जीत में भी उनकी अहम भूमिका रही थी. नरेन गेंद के अलावा बल्ले से भी अहम पारियां टीम के लिए खेलते रहे हैं लेकिन आईपीएल 2025 में वे अपने आईपीएल करियर की एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. नरेन 177 मैचों में 180 विकेट ले चुके हैं. 20 विकेट लेते ही उनके 200 आईपीएल विकेट हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें-  IPL के दूसरे सीजन में पहली बार किसी भारतीय के बल्ले से निकला था शतक, RCB का था हिस्सा

आर अश्विन

2009 से आईपीएल खेल रहे आर अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत सीएसके से की थी. पुणे, पंजाब, दिल्ली और राजस्थान में सफल भूमिका निभाने के बाद वे फिर से आईपीएल 2025 में सीएसके की जर्सी में दिखेंगे. सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम को स्पिनर के अनुकूल माना जाता है. ऐसे में वे अगले सीजन कमाल कर सकते हैं. अगर अश्विन 20 विकेट ले सके तो उनके आईपीएल में 200 विकेट हो जाएंगे. फिलहाल 212 मैचों में उनके नाम 180 विकेट हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की इस टीम में होगी एंट्री, जर्सी में प्रैक्टिस करते दिखे

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'न्यू नवाब ऑफ लखनऊ', LSG कैंप में ऋषभ पंत का जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: जोस बटलर GT में चले गए, RR के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये खतरनाक बल्लेबाज

IPL 2025 ipl csk kkr ipl-news-in-hindi rcb Sunil Narine R Ashwin bhuvneshwar kumar
      
Advertisment