IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी की शुरूआत यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर लंबे समय से करते रहे हैं. लेकिन मेगा ऑक्शन ने पहले आरआर ने बटलर को रिलीज कर दिया था. बटलर अब गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. आरआर के लिए अब सबसे बड़ी चिंता ये है कि जायसवाल के साथ अगले सीजन में कौन सा बल्लेबाज टीम के लिए पारी की शुरुआत करेगा.
ये बल्लेबाज ले सकता है बटलर की जगह
आरआर के लिए आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग जोड़ीदार के रुप में कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान संजू सैमसन दिख सकते हैं. सैमसन एक आक्रामक बल्लेबाज और पूर्व में आईपीएल में ओपनिंग कर चुके हैं. मौजूदा समय में वे टीम इंडिया के लिए भी टी 20 में पारी की शुरुआत करते हैं. ऐसे में ओपनर के लिए वे श्रेष्ठ विकल्प हैं. उनके साथ बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज वाला समीकरण भी कायम रहेगा.
बतौर ओपनर कैसा है रिकॉर्ड
संजू सैमसन आईपीएल में पूर्व में बतौर ओपनर खेलते रहे हैं. सैमसन ने आईपीएल में 45 मैचों में पारी की शुरुआत की है. 9 अर्धशतक लगाते हुए वे 1145 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134 रहा है. हाल के दिनों में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 3 टी 20 शतक लगाए हैं. ऐसे में वे आरआर के लिए ओपनिंग करते हुए कमाल कर सकते हैं.
करियर पर नजर
सैमसन आईपीएल के सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. 167 मैचों में 3 शतक और 25 अर्धशतक की मदद से वे 4419 रन बना चुके हैं. उनका औसत 30.69 और स्ट्राइक रेट 138.96 रहा है. सैमसन का श्रेष्ठ स्कोर 119 है. अगर बतौर ओपनर संजू आईपीएल में सफल रहे तो टीम इंडिया में उनका स्थान और मजबूत हो सकता है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: नई टीम के लिए खेल रहे ये 3 बल्लेबाज, 18वें सीजन में गेंदबाजों के लिए बन सकते हैं सबसे बड़ा खतरा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की इस टीम में होगी एंट्री, जर्सी में प्रैक्टिस करते दिखे
ये भी पढ़ें- WPL 2025: 5 बल्लेबाज जिन्होंने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से किया फैंस का मनोरंजन, बनाए सबसे ज्यादा रन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 'न्यू नवाब ऑफ लखनऊ', LSG कैंप में ऋषभ पंत का जोरदार स्वागत, देखें वीडियो