IPL 2025: अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की इस टीम में होगी एंट्री, जर्सी में प्रैक्टिस करते दिखे

IPL 2025: शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में ट्रेनिंग करते देखा गया. जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो LSG में शामिल हो गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shardul Thakur LSG

Shardul Thakur LSG Photograph: (Social Media)

Shardul Thakur IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड रहे थे. CSK के इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी पर किसी टीम ने दांव नहीं लगाया था, लेकिन अब ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि शार्दुल की आईपीएल 2025 में एंट्री हो सकती है. दरअसल, शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में शामिल हो सकते हैं. उन्हें LSG के कैंप में टीम की जर्सी में ट्रेनिंग करते देखा गया. जिसके बाद से लगातार कयास लग रहे हैं कि शार्दुल ठाकुर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे, क्योंकि तेज गेंदबाज मयंक यादव और मोहसिन खान की फिटनेस पर सवाल बरकरार है. 

Advertisment

LSG की जर्सी में ट्रेनिंग करते दिखे शार्दुल ठाकुर

16 मार्च को शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में ट्रेनिंग करते देखा गया. इस दौरान शार्दुल ठाकुर LSG की जर्सी में थे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, LSG ने अब तक शार्दुल की टीम में एंट्री पर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि Shardul Thakur लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हो गए हैं. बता दें कि IPL 2024 में शार्दुल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन IPL 2025 से पहले CSK ने उन्हें रिलीज कर दिया था और फिर मेगा ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे.

IPL 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में मचाया धमाल

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल ठाकुर ने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. शार्दुल ठाकुर ने 6 पारियों में कुल 19 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया. शार्दुल ठाकुर ने बतौर बल्लेबाज 275 रन बनाए. इस सीजन शार्दुल ठाकुर मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो पांचवें नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'न्यू नवाब ऑफ लखनऊ', LSG कैंप में ऋषभ पंत का जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन, अपने ही न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा

IPL 2025 LSG Shardul Thakur ipl-news-in-hindi
      
Advertisment