NZ vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है. पहले टी 20 में न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ा है और एक बड़ी हार झेलनी पड़ी है. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम बिखर गई और न्यूनतम स्कोर का नया रिकॉर्ड बना दिया.
अपने ही न्यूनतम रिकॉर्ड को तोड़ा
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में अपने न्यूनतम स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और एक नया रिकॉर्ड बनाया है. क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान के न्यूजीलैंड के सामने सिर्फ 91 पर सिमट गई. टी 20 में पाकिस्तान का न्यूजीलैंड में ये सबसे न्यूनतम स्कोर है. पूर्व में 2018 में पाकिस्तान ने वेलिंगटन में 105 और इसी वेन्यू पर 2016 में 101 रन बनाए थे.
तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की हालत खराब
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. ये फैसला उनके तेज गेंदबाजों ने सही साबित किया और मात्र 18.4 ओवर में 91 पर पाकिस्तान को समेट दिया. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह 30 गेंद में 32 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. कप्तान सलमान आगा ने 18 और जहांदाद खान ने 17 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 2 अंक में प्रवेश नहीं कर सका. न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं काइल जैमिसन ने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट लिए. 1 विकेट जेकेरी फॉक्स और 2 विकेट ईश सोढ़ी को मिले.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: T20 से रिटायरमेंट वापस ले सकते हैं विराट कोहली, रखी ये शर्त
59 गेंद पहले जीती न्यूजीलैंड
92 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के ओपनर्स टिम सिफर्ट और फिन एलेन ने तूफानी शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 53 रन जोड़ दिए. कीवी टीम ने 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. टिम सिफर्ट 29 गेंद में 44 रन बनाकर आउट हुए. फिन एलेन 17 गेंद में 29 और टिम रॉबिनसन 15 गेंद में 18 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें- DC vs MI WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता WPL का खिताब, दिल्ली कैपिटल्स तीसरी बार हारी फाइनल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज होगा आईपीएल का ये रिकॉर्ड, धोनी-रोहित और कोहली रह जाएंगे पीछे
ये भी पढ़ें- IPL Records: आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम के बॉलर को कभी नहीं मिला पर्पल कैप, कई दिग्गज गेंदबाज रहे टीम का हिस्सा