IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत होगी. आईपीएल के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. अक्सर ऐसा देखा गया है कि चैंपियन बनाने वाली टीम में से ही कोई पर्पल और ऑरेंज कैप विजेता होता है. हालांकि आरसीबी भी एक ऐसी टीम रही है, जिसने कभी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, लेकिन उनके खिलाड़ी पर्पल और ऑरेंज कैप जीते हैं. हालांकि एक ऐसी भी टीम है जिसने 3 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, लेकिन उसके खिलाड़ी कभी भी पर्पल कैप नहीं जीत सके हैं.
इस टीम के खिलाड़ी ने कभी नहीं जीता पर्पल कैप
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से खेल रही है. KKR ने 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. टीम में हर सीजन एक से बढ़कर एक गेंदबाज रहे हैं. पिछले सीजन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी टीम का हिस्सा थे, लेकिन खास बात यह है कि केकेआर टीम से कभी भी किसी गेंदबाज ने पिछले 17 सीजन में पर्पल कैप नहीं जीता है. रॉबिन उथप्पा ने 2014 में एक बार जरुर औरेंज कैप जीता था. उस सीजन केकेआर चैंपियन रही थी.
3 गेंदबाजों ने 2-2 बार जीते पर्पल कैप
बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को औरेंज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है. पिछले 17 सीजन में सिर्फ 3 गेंदबाज ऐसे रहे हैं, जिन्होंने 2-2 बार पर्पल कैप को अपने नाम किया है. CSK के ड्वेन ब्रावो ने 2013 और 2015 में पर्पल कैप जीता था. वहीं SRH की ओर से खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 में, हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए 2021 में और पंजाब किंग्स के लिए 2024 में पर्पल कैप जीता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज होगा आईपीएल का ये रिकॉर्ड, धोनी-रोहित और कोहली रह जाएंगे पीछे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH के ईशान किशन ने विपक्षी टीमों के लिए बजाई खतरे की घंटी, प्रैक्टिस मैच में खेली धुआंधार पारी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए बड़ा मौका, मशहूर कमेंटेटर ने बताया कैसे ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह?