/newsnation/media/media_files/2025/03/15/FU8cZn0sW2dAfsFxnD04.jpg)
IPL 2025: ईशान किशन ने प्रैक्टिस मैच में खेली धुआंधार पारी (Image-X )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अगर किसी टीम का विपक्षी टीमों सबसे ज्यादा खौफ था तो वो थी SRH. इस टीम के सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी विपक्षी गेंदबाजों की नींद हराम कर दी थी. रही सही कसर विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन पूरी कर देते थे. आगामी सीजन में इन 3 बल्लेबाजों के साथ ही विपक्षी टीम को ईशान किशन को भी झेलना होगा.
इंटर स्कवॉड मैच में खेली तूफानी पारी
SRH आईपीएल 2024 का फाइनल खेली थी और आईपीएल 2025 में ट्रॉफी उठाने को बेताब है. इसके लिए टीम कड़ी मेहनत कर रही है. SRH के खिलाड़ियों के बीच इंटर स्कवॉड मैच खेला गया. इस मैच में ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी की और मात्र 63 गेंदों पर धुआंधार 64 रन बनाए. ईशान की ये पारी विपक्षी टीमों के लिए खतरे की घंटी है.
Ishan Kishan smashed 64 in 23 balls in the SRH Intra squad match. 🔥pic.twitter.com/31uqq85gGf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2025
मेगा ऑक्शन में टीम ने खरीदा था
ईशान किशन आईपीएल में लंबे समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे लेकिन 2025 मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. एसआरएच ने ईशान पर ऑक्शन में 11.25 करोड़ की बोली लगाई और अपने साथ जोड़ लिया. ईशान एसआरएच के लिए अगले सीजन में काफी अहम हो सकते हैं. वे टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर दोनों जगह बैटिंग कर सकते हैं. किशन के जुड़ने से टीम की बल्लेबाजी पहले अधिक मजबूत और विस्फोटक हो गई है.
करियर पर नजर
2016 से 2024 के बीच 105 मैचों में 16 अर्धशतक की मदद से ईशान ने 2644 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रहा है. किशन का स्ट्राइक रेट 135 से उपर रहा है जबकि औसत 28.43 है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: विराट कोहली ने पाकिस्तानियों को दिया करारा जवाब, बताई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की असल वजह
ये भी पढ़ें-Virat Kohli: IPL 2025 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली, डैशिंग लुक का वीडियो हुआ वायरल