Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मार्च को दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. ये भारत का तीसरा खिताब था. भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच दुबई में खेले थे. इसलिए टूर्नामेंट के दौरान और बाद में भी पाकिस्तान सहित कई दूसरे देशों के पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को एक वेन्यू की वजह से मिलने वाले फायदे का मुद्दा उठाया था और इसी को भारत की जीत की वजह बताया था.
एक वेन्यू पर खेलने की वजह से मिली जीत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक, तनवीर हसन, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के नासिर हुसैन ने बार बार ये मुद्दा उठाया कि भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है. एक वेन्यू, एक होटल, एक ड्रेसिंग रुम एकी माहौल होने का टीम को फायदा हो रहा है और इसी वजह से टीम जीत रही है. अब विराट कोहली ने इसका जवाब दिया है.
इस वजह से हमें मिली जीत
भारतीय क्रिकेट टीम के दुबई में खेलने पर सवाल उठाने वालों को विराट कोहली ने करारा जवाब दिया है. विराट ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि, 'चैंपियंस ट्रॉफी हम इसलिए नहीं जीते कि हम सारे मैच दुबई में खेले बल्कि हमें जीत इस वजह से मिली हम दूसरी टीमों के मुकाबले वहां के माहौल में खुद को बेहतर तरीके से ढाल सके.'
पाकिस्तान क्यों नहीं गई इंडियन टीम?
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजक पाकिस्तान था लेकिन पड़ोसी मुल्क के साथ भारत के रिश्ते लगभग 1 दशक से अच्छे नहीं हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज भी नहीं खेली जाती है. भारतीय टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा की चिंता है. इसी वजह से भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी थी और टीम इंडिया के मैचों के लिए आईसीसी ने वेन्यू के रुप में दुबई को अधिकृत किया था.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: वीरेंद्र सहवाग से अक्षर पटेल तक, इन 14 दिग्गजों ने की DC की कप्तानी, लिस्ट में शामिल हैं 6 विदेशी खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: IPL 2025 के लिए RCB से जुड़े विराट कोहली, डैशिंग लुक का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: SRH के लिए खुशखबरी, यो यो टेस्ट क्लियर कर टीम से जुड़ने के तैयार है ये घाकड़ ऑलराउंडर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: कप्तान अक्षर या केएल राहुल नहीं, करुण नायर निकले दिल्ली कैपिटल्स के सबसे बड़े हीरो, ग्रैंड वेलकम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल