IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान बनाया है. ऋषभ अगले सीजन के लिए टीम से जुड़ चुके हैं. लखनऊ को नवाबों का शहर माना जाता है. इसलिए कप्तान पंत का स्वागत भी LSG कैंप में नवाबों की तरह ही किया गया है. इसका वीडियो टीम ने शयर किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नवाबों का अंदाज में स्वागत
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत जब टीम से जुड़े तो उनका स्वागत नवाबों के अंदाज में किया गया. टीम द्वारा एक्स हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में पंत का गाड़ी से आते हुए दिखते हैं. उनके स्वागत में ढोल नगाड़े बज रहे हैं और एक खाली कुर्सी रखी हुई है. पंत उस कुर्सी पर आकर बैठते हैं. ये कुर्सी ठीक वैसी ही जिस पर किसी जमाने में नवाब बैठा करते थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर की जा रही है.
LSG ने पंत को दी थी रिकॉर्ड कीमत
ऋषभ पंत लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऑक्शन में LSG ने पंत पर 27 करोड़ खर्च कर रिकॉर्ड बना दिया था. पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पंत को रिकॉर्ड कीमत देने के बाद टीम ने उन्हें कप्तानी भी सौंप दी.
पंत के सामने चुनौती
LSG आईपीएल से 2022 में जुड़ी थी. 2022 से 2024 तक टीम के कप्तान केएल राहुल थे. इन तीन सालों में एलएसजी कभी फाइनल में नहीं पहुंच पाई. अब जब टीम ने पंत को कप्तान बनाया है तो उसका मकसद साफ है कि वे टीम को वे न सिर्फ फाइनल तक ले जाएं बल्कि पहला खिताब भी दिलाएं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रुप में पंत प्रभावी नहीं रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि LSG के कप्तान के रुप में वे कितनी सफलता हासिल कर पाते हैं.
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन, अपने ही न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा
ये भी पढ़ें- DC vs MI WPL 2025 Final: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार जीता WPL का खिताब, दिल्ली कैपिटल्स तीसरी बार हारी फाइनल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अजिंक्य रहाणे के नाम दर्ज होगा आईपीएल का ये रिकॉर्ड, धोनी-रोहित और कोहली रह जाएंगे पीछे
ये भी पढ़ें- IPL Records: आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम के बॉलर को कभी नहीं मिला पर्पल कैप, कई दिग्गज गेंदबाज रहे टीम का हिस्सा