IPL Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज होगा. आईपीएल में अब तक 17 सीजन खेले जा चुके हैं. इस दौरान दुनियाभर के खिलाड़ियों ने अपना करियर बनाया है. वहीं अब तक आईपीएल में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. आईपीएल के पहले सीजन में ही 6 शतक लग गए थे, लेकिन खास बात यह है कि इसमें एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं था. आईपीएल के दूसरे सीजन यानी 2009 में मनीष पांडे शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे.
मनीष पांडे-विराट कोहली दोनों RCB के प्लेइंग 11 में थे शामिल
मनीष पांडे आईपीएल 2009 में विराट कोहली की टीम आरसीबी का हिस्सा थे. 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डेक्कन चार्जर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली और मनीष पांडे दोनों की RCB की प्लेइंग 11 में शामिल थे और मनीष पांडे ने शानदार शतक लगाया था. RCB ने इस मैच को 12 रनों के जीता था.
मनीष पांडे ने लगाया था दमदार शतक
डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ मनीष पांडे ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने सिर्फ 73 गेंदों में ही 114 रन जड़ दिए थे. जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. वहीं विराट कोहली ने 19 रन बनाया था. दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे थे. इस तरह आरसीबी ने 170 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसे डेक्कन चार्जर्स की टीम चेज नहीं कर पाई. इस सेंचुरी के साथ मनीष पांडे आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.
पिछले सीजन थे KKR का हिस्सा
मनीष पांडे की आईपीएल करियर की बात करें को उन्होंने पहले सीजन यानी साल 2008 में ही डेब्यू किया था. वो अब तक 171 आईपीएल मैचों में कुल 3850 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 22 अर्धशतक शामिल है. IPL 2024 में मनीष पांडे KKR का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 41 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अनसोल्ड रहे शार्दुल ठाकुर की इस टीम में होगी एंट्री, जर्सी में प्रैक्टिस करते दिखे
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'न्यू नवाब ऑफ लखनऊ', LSG कैंप में ऋषभ पंत का जोरदार स्वागत, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के सामने पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन, अपने ही न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा