IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग यानी आईपीएल की शुरुआत हो रही है. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. 2 महीने तक चलने वाली इस लीग में भारत के साथ साथ दुनिया भर के तमाम दिग्गज क्रिकेटर खेलते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न के बराबर होती है. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के लिए ये आराम का समय है. लेकिन क्रिकेट से जुनून की हद तक प्यार करने वाले गंभीर आराम नहीं करेंगे. वे अपना समय युवा क्रिकेटर्स को निखारने में बिताएंगे.
मेंटर बने गौतम गंभीर
छत्तीसगढ़ क्रिकेट फेस्ट अप्रैल और मई के महीने में युवा क्रिकेटर्स के लिए समर कैंप आयोजित किया है. इस समर कैंप के लिए गौतम गंभीर के मेंटर बनाया गया है. इस कैंप के लिए 22 और 23 मार्च को ट्रायल होना है. ये कैंप छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होगा और इसमें अंडर-16 के 90 क्रिकेटर्स हिस्सा ले सकेंगे.
युवाओं को होगा फायदा
गौतम गंभीर भारत के सफलतम क्रिकेटर रहे हैं. टीम इंडिया को 2007 का टी 20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप जीताने में उनकी अहम भूमिका रही है. IPL में भी वे केकेआर को 2 बार बतौर कप्तान और एक बार मेंटर के रुप में खिताब जीता चुके हैं. हाल ही में टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी भी जितायी है. ऐसे में गंभीर जब समर कैंप का मेंटर के रुप में हिस्सा बनेंगे तो इसका युवाओं को फायदा होगा. वे क्रिकेट की बारिकीयों को बेहद अच्छे तरीके से समझ सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में साबित की अपनी क्षमता
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठे थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को चैंपियन बनाकर बतौर कोच गंभीर ने अपनी क्षमता साबित कर दी है. अब उनका अगला लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाना है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: 'विराट कोहली इस जेनरेशन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं', पाकिस्तान का पूर्व कप्तान हुआ कोहली का मुरीद
ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: आउट ऑफ फॉर्म ऑलराउंडर को जगह देना पाकिस्तान को पड़ा महंगा, बन गया टीम की हार का बड़ा कारण
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 गेंदबाजों के पास होगा 200 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका, RCB, KKR और CSK का हैं हिस्सा
ये भी पढ़ें- IPL के दूसरे सीजन में पहली बार किसी भारतीय के बल्ले से निकला था शतक, RCB का था हिस्सा