IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की रेस में चल रहे हैं ये 3 नाम, किसकी खुलेगी किस्मत?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक अपने कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. इस भूमिका के लिए फिलहाल 3 नाम आगे चल रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Delhi Capitals Captain in IPL 2025

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की रेस में चल रहे हैं ये 3 नाम, किसकी खुलेगी किस्मत? ( Image-X)

Delhi Capitals Captain in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जिन टीमों ने अबतक अपने कप्तान का ऐलान नहीं किया है उसमें दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केकेआर की कप्तानी की रेस में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे का नाम चल रहा है. अनुभव को देखते हुए बाजी रहाणे के नाम लग सकती है लेकिन डीसी की कप्तानी के लिए 3 नाम आगे चल रहे हैं. आईए देखते हैं कि ये 3 नाम कौन कौन हैं:- 

Advertisment

केएल राहुल

केएल राहुल को मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में खरीदा था. राहुल को आईपीएल में कप्तानी का लंबा अनुभव हैे. 2022 से 2024 तक एलएसजी की कप्तानी कर चुका यह खिलाड़ी पंजाब किंग्स का कप्तान भी रह चुका है. इसके अलावे कुछ मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी भी राहुल ने की है. वे एक बड़े बल्लेबाज भी हैं. इसलिए वे डीसी की कप्तानी की रेस आगे नजर आ रहे हैं लेकिन बतौर कप्तान उनका एक बार भी टीम को फाइनल में नहीं ले जाना उनके खिलाफ जा सकता है. टीम उन्हें सिर्फ बल्लेबाजी पर फोकस करने को भी कह सकती है. 

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस को डीसी ने 2 करोड़ में खरीदा था. साउथ अफ्रीका का ये पूर्व कप्तान 2022 से 2024 तक आरसीबी का कप्तान रहा है. इसके अलावा दुनिया की दूसरी टी 20 लीग में भी उन्हें कप्तानी का अनुभव है. इसलिए  वे भी बतौर कप्तान डीसी के पास श्रेष्ठ विकल्प हैं लेकिन उनकी उम्र 40 से उपर है और ये उनके खिलाफ जा सकती है. 

अक्षर पटेल

डीसी के सबसे महंगे खिलाड़ी अक्षर पटेल इस समय भारतीय टी 20 टीम के उपकप्तान हैं लेकिन लीग क्रिकेट या कहीं और पटेल ने कप्तानी नहीं की है. इसके बाद भी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL में सक्रिय रहने के कारण उन्हें कप्तानी के दावेदार के रुप में देखा जा रहा है. वे शानदार ऑलराउंडर हैं अगर उन्हें कप्तानी दी जाती है तो राहुल और फाफ से दबाव कम होगा और वे बैटिंग में अच्छा कर पाएंगे और ये टीम के हित में होगा.  

ये भी पढ़ें-  Pat Cummins: पैट कमिंस और ट्रेविस हेड इस बड़ी T20 लीग से रह सकते हैं बाहर

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के नाम हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड, इस दिग्गज बल्लेबाज को छोड़ सकते हैं पीछे

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: कभी विश्व कप नहीं जीत सकी ये 2 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी पर कर चुकी हैं कब्जा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: अल्लाह गजनाफर की जगह मुंबई इंडियंस ने अफगानिस्तान के इस घातक स्पिनर को स्कवॉड में किया शामिल, खेल चुका है 256 मैच

axar patel delhi-capitals cricket news in hindi ipl-news-in-hindi IPL 2025 faf du plessis kl-rahul
      
Advertisment