LSG vs MI IPL 2025: अनकैप्ड प्लेयर बना LSG की जीत का हीरो, सूर्या-तिलक-हार्दिक जैसे बल्लेबाजों को नहीं समझ आई गेंद

LSG vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया.

LSG vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Digvesh Singh played key role in LSG win over Mumbai Indians LSG vs MI IPL 2025

LSG vs MI IPL 2025: अनकैप्ड प्लेयर बना LSG की जीत का हीरो, सूर्या-तिलक-हार्दिक जैसे बल्लेबाजों को नहीं समझ आई गेंद (Image-X)

LSG vs MI IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 16वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में लखनऊ ने 12 रन से जीत दर्ज की. एलएसजी की चौथे मैच में ये दूसरी जीत थी जबकि मुंबई की चौथे मैच में तीसरी हार थी. लखनऊ की इस जीत में अनकैप्ड खिलाड़ी की अहम भूमिका रही. 

अनकैप्ड खिलाड़ी की रही अहम भूमिका

Advertisment

लखनऊ की मुंबई पर जीत में वैसे तो कई खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही लेकिन एक अनकैप्ड प्लेयर ने अपनी किफायती गेंदबाजी से जीत की राह को आसान बनाने में बड़ी भूमिका अदा की और उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. हम बात कर रहे हैं दिग्वेश राठी  (Digvesh Singh Rathi) की. दाएं हाथ के इस स्पिनर ने 4 ओवर में मात्र 21 रन देकर नमन धीर का बेहद अहम विकेट लिया. दिग्वेश की गेंद को क्रीज पर सेट सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा से जैसे विस्फोटक बल्लेबाज नहीं खेल पाए तो हार्दिक पांड्या जैसा खतरनाक बल्लेबाज भी बड़ा हिट नहीं लगा सका. दिग्वेश की यही किफायती गेंदबाजी अंत में एलएसजी की जीत का कारण बनी. दिग्वेश का ये पहला आईपीएल सीजन है. 

मार्श और मार्कराम ने लगाया था अर्धशतक

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए एलएसजी ने मिशेल मार्श और एडन मार्कराम के अर्धशतक की मदद से 8 विकेट पर 203 रन बनाए थे. मार्श  ने 31 गेंद पर 60 और मार्कराम ने 38 गेंद पर 53 रन बनाए थे.

12 रन से हारी MI

मुंबई इंडियंस सूर्यकुमार यादव के 67 और नमन धीर के 46 रन की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन ही बना सकी और मैच 12 रन से हार गई. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG की स्थिति होती बेहद खराब, ऋषभ पंत आंख नहीं मिला पाते, अगर ये 2 विदेशी खिलाड़ी नहीं होते टीम का हिस्सा

ये भी पढ़ें- Hardik Pandya: शेन वॉर्न का ये आईपीएल रिकॉर्ड अबतक है अटूट, हार्दिक पांड्या के पास है तोड़ने का मौका

ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: 'मुंबई इंडियंस छोड़ दो, हमें तुम्हारी फिक्र ज्यादा है', LSG vs MI मैच से बाहर रोहित शर्मा को सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

ये भी पढ़ें-IPL 2025: लगातार चौथे मैच में फ्लॉप हुए ऋषभ पंत, मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो बस इतने ही रन बनाकर हो गए OUT

IPL 2025 mumbai-indians LSG lsg vs mi Digvesh Singh Rathi
Advertisment