logo-image

ओस और उमस बड़ी मुसीबत, IPL में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम: युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान ओस और उमस से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन यहां लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम है.

Updated on: 01 Oct 2020, 08:55 PM

अबु धाबी:

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरुवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान ओस और उमस से उन्हें थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन यहां लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम है. विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि टीम ने मौजूदा सत्र में शानदार शुरुआत की है और खिताब जीतने को लेकर खिलाड़ियों में सकारात्मक माहौल हैं.

ये भी पढ़ें- IPL में रोहित शर्मा ने पूरे किए 5000 रन, विराट और रैना के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

चहल ने ऑनलाइन संवादादाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यहां शाम के समय ओस के कारण गेंदबाजों को खास कर कलाई के स्पिनरों को थोड़ी परेशानी हो रही है. हम ने हालांकि पिछले दो वर्षों से इस पर काम किया लेकिन अधिक उमस के कारण समस्या और बढ़ जा रही है.’’ चहल ने कहा कि उन्होंने अब तब जो मैच खेले है उनके मैदान टीम के बेंगलुरु स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम से बड़े है, ऐसे में यहां लेग स्पिनरों की भूमिका और अहम हो जाती है.

ये भी पढ़ें- ‘बायो-बबल’ तोड़ने पर IPL से बाहर होगा खिलाड़ी, टीम को भरना होगा 1 करोड़ का जुर्माना

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम के पहले मुकाबले में चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में 25 रन देकर एक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘मौजूदा सत्र में लेग स्पिनरों की भूमिका काफी अहम होगी. आप रवि बिश्नोई और राहुल तेवतिया जैसे युवा गेंदबाजों को भी देखेंगे तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किये हैं . लेग स्पिनरों के पास ज्यादा विविधता होती है. वह खेल के इस प्रारूप में ज्यादा सफल है.’’

ये भी पढ़ें- KXIP vs MI, Live Streaming Cricket: कब, कहां और कैसे देखें पंजाब और मुंबई का मैच, जानें यहां

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जंपा के साथ गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर चहल ने कहा, ‘‘हम किस तरह की गेंदबाजी करनी है इस पर चर्चा करते रहते है. पिछले मैच में (मुंबई इंडियन्स के खिलाफ) मैदान के एक तरफ की बाउड्री छोटी थी तो हम इस बारे में बात कर रहे थे कि कैसे उस छोर से कम से कम बनने दे.’’ चहल हालांकि इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे चार ओवर में 48 रन देकर एक सफलता हासिल की थी.

ये भी पढ़ें- KXIP vs MI , Head to Head : जीत की पटरी पर लौटने के लिए भिड़ेंगे दो घायल शेर, देखें आंकड़े

इस प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ ऐसा छह-सात मैचों के बाद हुआ है, ऐसे में मैं इसे खराब प्रदर्शन नहीं मानता. अगर यही चीज हर दूसरे या तीसरे मैच में मेरे साथ होती तो मैं चिंता करता लेकिन इस प्रारूप में कभी-कभी ऐसा होता है.’’ आईपीएल में अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है, जिसे शनिवार को दोपहर बाद खेला जाएगा. चहल से जब इस मैच की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘कम से कम मैं खुश हूं कि यह मैच रात में नहीं होगा. दिन रात्रि मैच की तुलना में इसमें सबसे बड़ा फर्क यह होगा कि यहां ओस की भूमिका ज्यादा नहीं होगी.’’

ये भी पढ़ें- महिला टी-20 रैंकिंग: भारत की शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेम्मिाह रोड्रिगेज टॉप-10 में कायम

रॉयल चैलेंजर बेंगलोर की दावेदारी के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के इस खिलाड़ी ने कहा कि सत्र की अच्छी शुरूआत के बाद टीम में सकारात्मक माहौल है. कप्तान और दूसरे सीनियर खिलाड़ियों को भी लग रहा कि इस बार हम खिताब जीत सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम शुरू के तीन में से दो मैच जीते है और टीम में काफी सकारात्मक माहौल है. एक अलग तरह की सोच है जहां हमें लग रहा कि इस बार खिताब जीत सकते हैं. कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स भी टीम में सकारात्मक ऊर्जा की बात कर रहे है. टीम में 2016 के बाद पहली बार ऐसी ऊर्जा है.’’