KXIP vs MI, Live Streaming Cricket: कब, कहां और कैसे देखें पंजाब और मुंबई का मैच, जानें यहां

आईपीएल के 13वें सीजन में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस दुबई के शेख जायेद स्टेडियम में इससे पहले दो मैच खेल चुकी है. जबकि पंजाब का इस मैदान पर ये पहला मैच होगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kxip mi

KXIP vs MI( Photo Credit : न्यूज नेशन)

IPL 2020, Match 13, KXIP vs MI, Live Streaming : आईपीएल सीजन 13 का 13वां मैच आज किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच अबु धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायेद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में खेला जाएगा. आईपीएल के सीजन 13 में दोनों टीमों का ये चौथा मैच होगा. आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स 11 पंजाब अभी तक कुल 3 मैच खेल चुकी है, जिनमें से उसे दो में हार और एक मैच में जीत मिली है. मुंबई इंडियंस का भी ठीक पंजाब जैसा ही हाल है. मुंबई भी आईपीएल के 13वें सीजन में कुल 3 मैच खेल चुकी है, जिनमें से उसे दो में हार और एक मैच में जीत मिली है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- KXIP vs MI , Dream 11 : केएल राहुल और रोहित शर्मा को टीम में शामिल कर जीत सकते हैं बड़ा इनाम

आईपीएल के 13वें सीजन में किंग्स 11 पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों पहली हार मिली थी. पंजाब और दिल्ली का मैच टाई हो गया था जिसके बाद दिल्ली ने सुपरओवर में पंजाब को हरा दिया था. केएल राहुल की किंग्स 11 पंजाब ने अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों से करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद तीसरे मैच में किंग्स 11 पंजाब को राजस्थान रॉयल्स से शिकस्त झेलने पड़ी थी.

ये भी पढ़ें- KXIP vs MI , Head to Head : जीत की पटरी पर लौटने के लिए भिड़ेंगे दो घायल शेर, देखें आंकड़े

कब और कहां देखें मैच
किंग्स 11 पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. इसके अलावा आप ये मैच लाइव स्ट्रीमिंग के लिए हॉटस्टार ऐप, जियो टीवी और एयरटेल टीवी पर भी देख सकते हैं.

कहां होगा मुकाबला
किंग्स 11 पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस दुबई के शेख जायेद स्टेडियम में इससे पहले दो मैच खेल चुकी है. लिहाजा, मुंबई के पास शेख जायेद स्टेडियम में खेलने का अच्छा अनुभव है. जबकि, किंग्स 11 पंजाब का इस ग्राउंड पर इस सीजन का आज पहला मैच होगा.

ये भी पढ़ें- RR vs KKR: रॉबिन उथप्पा ने मैच के दौरान गेंद पर 'थूक' लगाकर तोड़ा कानून, कैमरे में हुए कैद

कितने बजे शुरू होगा मैच
किंग्स 11 पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा. टॉस होने के आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे मैच शुरू हो जाएगा.

KXIP स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जिमी नीशम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉटरेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सूचित, कृष्णप्पा गौतम, हर्दुस विलजोन, सिमरन सिंह.

MI स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डि कॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, किरॉन पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या, शेरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिचेल मैक्लेनाघन, प्रिंस बलवंत राय सिंह, अनुकूल रॉय, ईशान किशन, जेम्स पैटिसन.

Source : News Nation Bureau

ipl-2020 kxip kings-xi-punjab Jio TV mumbai-indians Airtel TV mi Hostar star sports live streaming ipl ipl-13 MI vs KXIP Live Streaming KXIP vs MI
      
Advertisment