logo-image

IPL में रोहित शर्मा ने पूरे किए 5000 रन, विराट और रैना के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल

रोहित ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर चौका लगाकर आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए. उन्होंने 192 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है.

Updated on: 01 Oct 2020, 08:33 PM

नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 5000 रन पूरे कर लिए हैं. IPL 2020 के 13वें मैच में रोहित शर्मा ने किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की. बता दें कि किंग्स 11 पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच ये मैच अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले रोहित को आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने के लिए केवल 2 रनों की जरूरत थी.

ये भी पढ़ें- CSK vs SRH: भूखे शेरों की तरह हैदराबाद पर टूट पड़ सकती है धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स

रोहित ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर चौका लगाकर आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किए. उन्होंने 192 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है. रोहित ने IPL में अब तक एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में 5000 रन पूरे करने के साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और सुरेश रैना के साथ खास क्लब में शामिल हो गए हैं. बता दें कि आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले रोहित शर्मा तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बायो-बबल’ तोड़ने पर IPL से बाहर होगा खिलाड़ी, टीम को भरना होगा 1 करोड़ का जुर्माना

रोहित से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल में 5000 रन बना चुके हैं. आईपीएल में 5000 रन बनाने वालों की लिस्ट में सुरेश रैना दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 193 मैचों में अब तक 5368 रन बनाए हैं. रैना के नाम आईपीएल में एक शतक और 38 अर्धशतक हैं. रैना आईपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल सीजन 13 से अपना नाम वापस ले लिया था.

ये भी पढ़ें- KXIP vs MI, Live Streaming Cricket: कब, कहां और कैसे देखें पंजाब और मुंबई का मैच, जानें यहां

लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली सबसे ऊपर हैं. कोहली ने 180 मैचों में अब तक 5430 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम पांच शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि, विराट कोहली आईपीएल के 13वें सीजन में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. कोहली ने इस आईपीएल में अभी तक 3 मैच खेले हैं और सिर्फ 18 रन बनाए हैं. आईपीएल सीजन 13 में खेले गए 3 मैचों में विराट के बल्ले से एक भी बाउंड्री नहीं निकली है.