/newsnation/media/media_files/2025/03/28/lsryaPTwFxKyhjAPxvnm.jpg)
IPL 2025: लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हुए CSK के ये 2 बल्लेबाज, अगले मैच में टीम दिखा सकती है बाहर का रास्ता (Image-X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सीएसके की शुरुआत जीत के साथ हुई थी. टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था लेकिन दूसरे मैच में अपने होम ग्राउंड में उसे आरसीबी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी. इन दोनों मैचों में 2 ऐसे बल्लेबाज नहीं चले जिन पर टीम ने काफी भरोसा किया था और मौके भी दिए. लगातार मैचों में फ्लॉप रहे इन बल्लेबाजों को टीम सीजन के अपने तीसरे मैच से ड्रॉप कर सकती है. आईए जानते हैं कौन हैं ये बल्लेबाज...
राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी को इस सीजन में सीएसके का स्टार माना जा रहा था. उनके लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी ओपनिंग छोड़ दी लेकिन राहुल दोनों मैचों में फ्लॉप रहे. इस वजह से तीसरे मैच में वे टीम से ड्रॉप हो सकते हैं. एमआई के खिलाफ राहुल ने 2 जबकि आरसीबी के खिलाफ 5 रन बनाए.
दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा भी मुंबई और आरसीबी दोनों के खिलाफ फ्लॉप रहे. उनकी फिल्डिंग भी खराब रही. इस वजह से सीएसके के सीजन के तीसरे मैच से वो ड्रॉप हो सकते हैं. मुंबई के खिलाफ 3 रन बनाने वाले दीपक आरसीबी के खिलाफ 4 रन बना सके. दोनों ही मैचों में उनके पास बड़ी पारी का मौका था जिसे उन्होंने गंवा दिया.
कम हो जाएंगे मौके
राहुल त्रिपाठी और दीपक हुड्डा दोनों ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. राहुल टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं तो दीपक बैटिंग के अलावा उपयोगी स्पिनर भी हैं. इन दोनों का प्रदर्शन पिछले आईपीएल में साधारण रहा था. ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में अगर आईपीएल 2025 में इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो फिर उनके लिए मौके कम हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-IPL 2025: लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हुए CSK के ये 2 बल्लेबाज, अगले मैच में टीम दिखा सकती है बाहर का रास्ता
ये भी पढे़ं:-CSK vs RCB: 'सीएसके को हो गया नुकसान' धीमी पारी खेलने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल