IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की पंजाब किंग्स पर जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव, टॉप 4 में ये टीमें शामिल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. हार का नुकसान पंजाब को उठाना पड़ा है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Big change in IPL 2025 point table after Rajasthan Royals' win over Punjab Kings  DC RCB GT PBKS are in top 4

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की पंजाब किंग्स पर जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव, टॉप 4 में ये टीमें शामिल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का एक बेहद रोमांचक मैच महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुल्लांपुर में खेला गया. मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में आरआर ने 50 रन से जीत दर्ज की. राजस्थान रॉयल्स की ये दूसरी जीत थी वहीं पंजाब की पहली हार. हार के बाद पंजाब को बड़ा नुकसान हुआ है. आईए देखते हैं प्वाइंट टेबल का क्या हाल है. 

Advertisment

PBKS vs RR मैच के बाद प्वाइंट टेबल

  • DC 3 मैच में 3 जीत के साथ पहले स्थान पर है. 
  • RCB 3 मैच में 2 जीत के साथ दूसरे  स्थान पर है. 
  • GT 3 मैच में 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. 
  • PBKS 3 मैच में 2 जीत के साथ चौथे स्थान पर है. 
  • KKR 4 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है. 
  • LSG 4 मैच में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है. 
  • RR 4 मैच में 1 जीत के साथ सातवें स्थान पर है. 
  • MI 4 मैच में 1 जीत के साथ आठवें स्थान पर है. 
  • CSK 4 मैच में 1 जीत के साथ नौंवे स्थान पर है.
  • SRH 4 मैच में 1 जीत के साथ दसवें स्थान पर है. 

औरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल

एलएसजी के निकोलस पूरन 4 मैच में 201 रन बनाकर औरेंज कैप होल्डर हैं.  वहीं सीएसके के नूर अहमद के पास पर्पल कैप है.  4 मैच में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं. 

PBKS vs RR: मैच पर नजर

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल के 67 रन की मदद से 4 विकेट पर 205 रन बनाए थे. पंजाब किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बना सकी और 50 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल की मैच जिताऊ पारी पर WIFE अथिया शेट्टी ने ऐसे लुटाया प्यार

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK vs DC मैच के बाद MS Dhoni से मिलने पहुंचा दिल्ली कैपिटल्स का ये धाकड़ खिलाड़ी, शेयर की फोटो

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: माही जा रहा है? एमएस धोनी के संन्यास पर आया CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: असली टीम मैन हैं केएल राहुल, CSK को हराने के बाद अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल

IPL 2025 IPL 2025 Point Table rajasthan-royals punjab-kings dc rcb GT pbks
      
Advertisment