IPL 2025: CSK vs DC मैच के बाद MS Dhoni से मिलने पहुंचा दिल्ली कैपिटल्स का ये धाकड़ खिलाड़ी, शेयर की फोटो

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच हुए मैच के बाद डीसी का एक खिलाड़ी धोनी से मिलने पहुंचा. इस युवा खिलाड़ी ने धोनी से मुलाकात वाली फोटो शेयर की है.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच हुए मैच के बाद डीसी का एक खिलाड़ी धोनी से मिलने पहुंचा. इस युवा खिलाड़ी ने धोनी से मुलाकात वाली फोटो शेयर की है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Delhi Capitals player Ashutosh Sharma met with MS Dhoni and shared pic after CSK vs DC IPL 2025

IPL 2025: CSK vs DC मैच के बाद MS Dhoni से मिलने पहुंचा दिल्ली कैपिटल्स का ये धाकड़ खिलाड़ी, शेयर की फोटो

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मैच सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. मैच सीएसके के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. दिल्ली ने 15 साल बाद सीएसके को उसके होम ग्राउंड पर हराया. डीसी की सीजन के तीसरे मैच में तीसरी जीत थी और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गई है. मैच के बाद दिल्ली के युवा खिलाड़ी ने एमएस धोनी से मुलाकात की और उसकी फोटो भी शेयर की है.

Advertisment

इस खिलाड़ी ने की धोनी से मुलाकात

सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) मैच के बाद डीसी (Delhi Capitals) के विस्फोटक बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने एमएस धोनी से मुलाकात की. आशुतोष ने धोनी के साथ मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है. इसमें वे धोनी को ध्यान से सुनते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि आशुतोष ने लखनऊ के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतक लगा दिल्ली को जीत दिलाई थी.

संन्यास की चर्चा

सीएसके और डीसी के बीच खेले गए मैच के परिणाम से ज्यादा चर्चा इस बात की रही क्या धोनी इस मैच के बाद आईपीएल को अलविदा कहने वाले हैं. मैच के दौरान धोनी के माता-पिता का मौजूदा होना और धोनी का मैच से पहले उनका आशीर्वाद लेना. उनकी संन्यास की चर्चा की बड़ी वजह रहा. हालांकि ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है.

CSK vs DC: मैच हार गई चेन्नई

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था और केएल राहुल के 77 रन की बदौलत 6 विकेट पर 183 रन बनाए थे. सीएसके विजय शंकर के नाबाद 69 और धोनी के नाबाद 30 रन के बाद भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 तक पहुंच सकी और मैच 25 रन से हार गई. 

ये भी पढ़ें-  MS Dhoni: माही जा रहा है? एमएस धोनी के संन्यास पर आया CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: असली टीम मैन हैं केएल राहुल, CSK को हराने के बाद अपने बयान से जीता करोड़ों फैंस का दिल

ये भी पढ़ें- CSK vs DC Live: 'ये दोनों साथ क्यों नहीं बैठे' धोनी की वाइफ और पेरेंट्स दिखे अलग-अलग, सोशल मीडिया पर उठे सवाल

ये भी पढ़ें- IPL 2025: ये हैं आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में एक अनकैप्ड भारतीय भी शामिल

MS Dhoni IPL 2025 csk-vs-dc delhi-capitals Ashutosh Sharma
      
Advertisment