IPL 2025: 18वां सीजन शुरु होने से पहले मुंबई इंडियंस के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी है. कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मुकाबले में नहीं दिखेंगे. दरअसल स्टार ऑलराउंडर बैन का सामना कर रहे हैं. धीमी ओवर गति के चलते पिछले सीजन में BCCI ने उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगाया था. हालांकि हार्दिक पहले कैप्टन नहीं हैं. आईपीएल में उनसे पहले भी दो कप्तानों पर यह गाज गिर चुकी है.
जानें क्या कहता है बीसीसीआई का नियम
आईपीएल के नियमानुसार अगर कोई कैप्टन तीन बार निर्धारित समय में अपने पूरे ओवर खत्म नहीं कर पाता है, तो उसपर एक मैच का प्रतिबंध लगेगा. आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या ऐसा करते हुए पाए गए. पहली बार यह मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मैच नंबर-33 में हुआ था. हार्दिक पर 12 लाख रुपयों का जुर्मना लगा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दूसरी बार होने पर पांड्या को 24 लाख व एमआई के सभी खिलाड़ियों को 25 प्रतिशत मैच फीस का हर्जाना देना पड़ा. तीसरी बार यह मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच नंबर-68 के दौरान हुआ था.
इन कप्तानों पर भी लग चुका है बैन
हार्दिक पांड्या से पहले भी दो कप्तान इस बैन का सामना कर चुके हैं. लिस्ट में ऋषभ पंत और कुमार संगाकारा का नाम शामिल है. पंत ने आईपीएल 2024 के दौरान इस आचार संहिता का उल्लंघन किया था. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. आरसीबी के खिलाफ अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तत्कालीन कैप्टन बेंच पर बैठे नजर आए. वहीं पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज पर आईपीएल 2010 के दौरान बैन लगा था. पंजाब किंग्स का नेतृत्व करते हुए संगा स्लो ओवर रेट के तहत नप गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित vs नारायण की टक्कर, फिर होगा रोमांचक, ऐसे हैं नारायण के खिलाफ आंकड़े
यह भी पढ़ें: WPL 2025: देश के लिए ठुकराया डब्ल्यूपीएल के लाखों का कॉन्ट्रैक्ट, प्लेयर ऑफ द सीरीज बनकर चमारी अटापट्टू ने पेश की अनोखी मिसाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में 24 मार्च को पहली बार मैदान पर उतरेंगे ऋषभ पंत, उनके सारे मैचों की डेट कर लीजिए नोट
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: पहले मैच में KKR की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं ये 3 बड़े खिलाड़ी