/newsnation/media/media_files/2025/03/18/F8EUmjCykZ53Q1ZxIERH.jpg)
KKR vs RCB: पहले मैच में KKR की प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं ये 3 बड़े खिलाड़ी Photograph: (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है और फैंस इस ब्लॉकबस्टर लीग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. केकेआर इस बार नए कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरेगा. टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन कुछ बड़े नाम ऐसे भी हैं जो पहले मैच की प्लेइंग-11 से बाहर हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन 3 धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में, जिन खिलाड़ियों को सायद पहले मैच की प्लेइंग-11 से बाहर होना पडे़.
1. रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज कोलकाता के लिए कई मैच खेल चुके हैं. लेकिन इस बार टीम में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक आ गए हैं, जो विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में शानदार हैं. ऐसे में पहले मुकाबले में गुरबाज को बाहर बैठना पड़ सकता है.
2. मनीष पांडे
भारत के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे आईपीएल के पहले भारतीय शतकवीर हैं, लेकिन हाल के वर्षों में उनका प्रदर्शन उतना दमदार नहीं रहा है. केकेआर के पास पहले से ही रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे दमदार बल्लेबाज हैं, जिससे मनीष पांडे को प्लेइंग-11 में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है.
3. मोइन अली
इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोइन अली इस सीजन केकेआर में शामिल हुए हैं. वह बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने की ताकत रखते हैं. लेकिन टीम में पहले से ही सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे विदेशी ऑलराउंडर हैं, जो लंबे समय से टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में मोइन को पहले मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है.
KKR की टीम
अजिंक्य रहाणे (C), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगक्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रामनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन,लुवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन साकरिया
ये भी पढ़ें:IPL 2025 में टूट सकता है विराट कोहली का '973' रन वाला रिकॉर्ड, ये 2 बल्लेबाज कर सकते हैं ऐसा