IPL 2025: रोहित vs नारायण की टक्कर, फिर होगा रोमांचक, ऐसे हैं नारायण के खिलाफ आंकड़े

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक बार फिर रोहित शर्मा और सुनील नारायण की टक्कर देखने को मिलेगी. नारायण अब तक रोहित को 8 बार आउट कर चुके हैं, आइए जानें रोहित शर्मा के कैसे रहे हैं स्पिन के खिलाफ आंकड़े.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक बार फिर रोहित शर्मा और सुनील नारायण की टक्कर देखने को मिलेगी. नारायण अब तक रोहित को 8 बार आउट कर चुके हैं, आइए जानें रोहित शर्मा के कैसे रहे हैं स्पिन के खिलाफ आंकड़े.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
rohit sharma vs sunil narine ipl records and head to head stats

IPL 2025: रोहित vs नारायण की टक्कर फिर होगी रोमांचक, ऐसे हैं नारायण के खिलाफ आंकड़े

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग  2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 22 मार्च से इस लीग की सुरुआत हो रही है. इस लीग का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और RCB के बीच खेला जाएगा और फैन्स को फिर से कुछ रोमांचक बैटल्स देखने को मिलेंगी. इनमें सबसे दिलचस्प मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार स्पिनर सुनील नारायण के बीच रहेगा. नारायण ने रोहित को अब तक कितने बार आउट किया है? कैसे रहे हैं आंकड़े ? आइए जानें.

Advertisment

नारायण के सामने रोहित होते हैं परेशान?

रोहित शर्मा को आमतौर पर स्पिनर्स के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन सुनील नारायण के सामने उनका बल्ला खामोश नजर आता है. आंकड़ों के मुताबिक, रोहित ने नारायण के खिलाफ 21 पारियों में 134 गेंदों पर सिर्फ 141 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 106.71 का रहा है, इस दौरान सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को 8 बार आउट किया है जो उनके स्तर के बल्लेबाज के लिए कमजोर माना जाता है. इतना ही नहीं, नारायण ने रोहित को सिर्फ 2 छक्के और 16 चौके लगाने दिए हैं.

वानखेड़े में सबसे ज्यादा दिक्कतें

रोहित के लिए सबसे बड़ी परेशानी मुंबई इंडियंस के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में रही है. यहां नारायण ने उन्हें 5 बार आउट किया है और उनका औसत सिर्फ 10.40 का रहा है. हालांकि, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोहित ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है और वहां उन्हें सिर्फ एक बार नारायण ने आउट किया है.

स्पिनर्स के खिलाफ रोहित का संघर्ष जारी

रोहित को स्पिनर्स के खिलाफ अच्छा खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन कुछ बड़े स्पिनर्स ने उन्हें खासा परेशान किया है. अमित मिश्रा ने 17 पारियों में रोहित को 7 बार आउट किया है, जबकि राशिद खान ने 7 पारियों में 4 बार उनका विकेट लिया है. इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि रोहित को स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर और मेहनत करने की जरूरत है.

दोनों खिलाड़ियों के आईपीएल आंकड़े

आईपीएल करियर की बात करें तो सुनील नारायण ने अब तक 177 मैचों में 180 विकेट लिए हैं और उनकी इकॉनमी 6.73 की रही है. वहीं, रोहित शर्मा ने 257 मैचों में 6,628 रन बनाए हैं, जिसमें 43 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. 2024 सीजन में रोहित ने 417 रन बनाए थे, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 150 और औसत 32.08 का था.

क्या इस बार बदलेगा इतिहास?

आईपीएल 2025 में एक बार फिर रोहित और नारायण आमने-सामने होंगे. क्या इस बार रोहित नारायण के खिलाफ अपना रिकॉर्ड सुधार पाएंगे या फिर नारायण की फिरकी का जादू चलेगा? क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: RCB vs KKR किस टीम की बॉलिंग यूनिट है ज्यादा स्ट्रॉन्ग? इस टीम का पलड़ा दिख रहा है भारी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर करीब 1 महीने बाद करेगा टीम ज्वाइन

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment