IPL 2025: इंडियन प्रीनियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है, लेकिन इससे पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई करीब एक महीने की देरी से PBKS के साथ जुड़ेंगे. रिपोर्ट्स की माने तो अजमतुल्लाह ओमरजई मई में पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ पाएंगे. इस ऑलराउंडर ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था, ऐसे में इस खिलाड़ी के देरी से जुड़ने से प्रीति जिंटा की टीम के चैंपियंस बनने के अरमानों पर पानी फिर सकता है.
अजमतुल्लाह ओमरजई निजी कारण से PBKS के लिए नहीं खेल पाएंगे शुरुआती मैच
IPL के एक सूत्र ने कहा, ‘ओमरजई का कुछ निजी समस्या है. वे 20 मई तक भारत में होंगे.’ अजमतुल्लाह ओमरजई ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी में अपना जलवा दिखाया था. इतना ही नहीं वो आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने शानदार फॉर्म में हैं और उनके नहीं होने से टीम को कितना नुकसान हो सकता है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ओमरजई को 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से करेगी.
श्रेयस अय्यर करेंगे पंजाब किंग्स के कप्तान
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स खेलने उतरेगी. वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग हेड कोच की भूमिका में होंगे. श्रेयस अय्यर IPL 2024 में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में KKR को चैंपियन बनाना था. ऐसे में अब पंजाब किंग्स भी उम्मीद करेगी की अय्यर अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाएं. बता दें कि PBKS ने Shreyas Iyer को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया भुवनेश्ववर कुमार का ये महारिकॉर्ड, इस सीजन भी रहेगा कायम
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 22 मार्च को खराब हो सकता है KKR vs RCB मैच का मजा, कोलकाता के मौसम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना उपकप्तान, खुद पोस्ट कर दी जानकारी