IPL 2025: केएल राहुल नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना उपकप्तान, खुद पोस्ट कर दी जानकारी

IPL 2025 के शुरू होने के चंद दिन पहले ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने उपकप्तान के नाम का ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंपी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
faf du plessis vice captain of delhi capitals not kl rahul

faf du plessis vice captain of delhi capitals not kl rahul Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का वक्त है. 22 मार्च से शुरू होने वाले क्रिकेट के महासंग्राम की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. हाल ही में अक्षर पटेल को कप्तानी सौंपने वाली दिल्ली ने अपने उपकप्तान के नाम की घोषणा की, लेकिन इसके लिए उन्होंने जो तरीका इस्तेमाल किया, वो फैंस को काफी भा रहा है.

Advertisment

अक्षर पटेल को बनाया कप्तान

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद से ही सस्पेंस बना हुआ था कि दिल्ली कैपिटल्स आखिर किसे कप्तान बनाएगी? चूंकि, टीम के पास एक दो नहीं बल्कि 3 विकल्प मौजूद थे. हाल ही में फ्रेंचाइजी ने ऐलान किया और अक्षर पटेल को अपना नया कप्तान चुना. तब रिपोर्ट्स आईं थीं कि केएल राहुल ने कप्तान बनने से इनकार कर दिया है, क्योंकि वह निजी कारणों के चलते शुरुआती सीजन के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं. हालांकि, फ्रेंचाइजी की ओर से केएल को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया.

कौन बना दिल्ली कैपिटल्स का उपकप्तान?

आईपीएल 2025 की तैयारियों के बीच दिल्ली कैपिटल्स ने ऐलान कर दिया है कि फाफ डु प्लेसिस टीम के नए उपकप्तान होंगे. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फाफ ही टीम के नए उपकप्तान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फाफ किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मैं दिल्ली कैपिटल्स का उपकप्तान हूं और घर पर हूं.

फाफ डु प्लेसिस का कैसा है कप्तानी रिकॉर्ड?

फाफ डु प्लेसिस एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छे कप्तान भी हैं. उन्होंने 2022-24 तक RCB की कमान संभीली थी. फाफ ने 42 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की, जिसमें 21 मैच जीते और 21 में हार का सामना किया. इसके अलावा फाफ ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में सेंट लुसिया किंग्स को उनकी पहली ट्रॉफी जिताई.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: किसी को 27 तो किसी को सिर्फ 1.50 करोड़, यहां देखें सभी 10 आईपीएल कप्तानों की सैलरी

 

IPL 2025 ipl-news-in-hindi आईपीएल 2025 Indian Premier League 2025 फाफ डु प्लेसिस आईपीएल केएल राहुल ipl ipl updates in hindi indian premier league
      
Advertisment