IPL 2025: किसी को 27 तो किसी को सिर्फ 1.50 करोड़, यहां देखें सभी 10 आईपीएल कप्तानों की सैलरी

IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों के कप्तानों के नाम सामने आ चुके हैं. तो आइए आपको बताते हैं कि किस टीम के कप्तान को कितनी सैलरी मिल रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 CAPTAINS LIST

IPL 2025 CAPTAINS LIST Photograph: (social media)

IPL 2025: क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. इस लीग का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है, जिसका इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं. अब सभी 10 टीमें अपने-अपने कप्तानों के नाम का ऐलान कर चुकी हैं. तो आइए आपको सभी 10 कप्तानों की सैलरी के बारे में बताते हैं, जिससे आपको पता चलेगा कि सबसे कम और सबसे अधिक सैलरी पाने वाला कप्तान कौन सा है.

Advertisment

ऋषभ पंत

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई और 27 करोड़ रुपये में ऋषभ पंत को खरीदा. इसी के साथ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने पंत को अपना कप्तान भी घोषित कर दिया, जिसके साथ पंत आईपीएल के सबसे महंगे कप्तान भी बन गए.

श्रेयस अय्यर

पंजाब किंग्स की टीम ने मेगा ऑक्शन से श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रुपये की रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा. अय्यर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को कमान सौंपी थी. उसके बाद फ्रेंचाइजी ने अय्यर को अपकमिंग सीजन के लिए अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है.

सनराइजर्स हैदराबाद

पैट कमिंस की कप्तानी में IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल तक का सफर तय किया. जहां, हैदराबाद की टीम भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हारकर ट्रॉफी जीतने से चूक गई हो, मगर फ्रेंचाइजी ने कमिंस को कप्तान के रूप में बरकरार रखा. उनकी सैलरी 20 करोड़ 50 लाख रुपये है.

संजू सैमसन

संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले कुछ सीजनों में शानदार प्रदर्शन किया है. नतीजन, सैमसन को RR ने 18 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ कप्तान के रूप में बरकरार रखा.

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकगवाड़ भी रिटेन कप्तानों में से एक हैं. गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की रकम देकर रिटेन किया और कप्तान के पद पर बरकरार रखा है.

अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए सबसे आखिर में कप्तान के नाम का ऐलान किया. अक्षर पटेल अपकमिंग सीजन में DC के कप्तान होंगे. अक्षर की सैलरी 16 करोड़ 50 लाख रुपये है. 

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस ने भी अपने कप्तान शुभमन गिल को IPL 2025 के लिए रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. गिल की सैलरी 16 करोड़ 50 लाख रुपये है. गिल कोशिश करेंगे कि अपकमिंग सीजन में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए फेंचाइजी को दूसरी ट्रॉफी जिताना चाहेंगे.

हार्दिक पांड्या 16.35

5 बार की आईपीएल विनर रही मुंबई इंडियंस के पास कई कप्तानी विकल्प मौजूद हैं. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने अपने फैसले पर बने रहते हुए आईपीएल 2025 के लिए भी हार्दिक को ही कप्तान के रूप में बरकरार रखा. हार्दिक की सैलरी 16 करोड़ 35 लाख रुपये है.

रजत पाटीदार 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान घोषित किया. पाटीदार पिछले 4 सीजनों से RCB का हिस्सा हैं और टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने पहले तो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रजत को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जो अपकमिंग सीजन के सबसे कम सैलरी पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

अजिंक्य रहाणे 1.50 करोड़

IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. देखा जाए, तो अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 में शामिल होने वाले सबसे अनुभवी कप्तान हैं. मगर, ये भी सच है कि वह सबसे कम सैलरी पाने वाले क्रिकेटर भी हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर साबित हो सकता है ये 50 लाख वाला बल्लेबाज, 9 शतक लगाकर किया सभी को हैरान

Indian Premier League 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ipl IPL 2025 indian premier league
      
Advertisment