IPL 2025: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया भुवनेश्ववर कुमार का ये महारिकॉर्ड, इस सीजन भी रहेगा कायम

IPL 2025: आईपीएल 2025 में भी कई रिकॉर्ड बनते और टूटते दिखाई देंगे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार का एक ऐसा रिकॉर्ड है जो इस सीजन भी टूटना नामुमकिन है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IPL Records

IPL 2025: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया भुवनेश्ववर कुमार का ये महारिकॉर्ड, इस सीजन भी रहेगा कायम (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुनेश्ववर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस बार RCB की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल में अब तक 17 सीजन खेले जा चुके हैं, लेकिन भुवी का एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो अब तक कायम है और IPL 2025 भी इस रिकॉर्ड का टूटना असंभव है.

Advertisment

आईपीएल 2016 में किया था दमदार प्रदर्शन

भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2016 में सनराजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने उस सीजन 17 मैचों में कुल 23 विकेट चटकाए थे, जिसके बाद उन्हें पर्पल कैप के अवॉर्ड से नवाजा गया गया था. उस सीजन SRH ने फाइनल मैच में RCB को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था. फाइनल मैच की आखिरी ओवर भुवनेश्वर ने ही फेंका था और SRH को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

भुवी ने लगातार 2 सीजन जीता पर्पल कैप का अवॉर्ड

इसके बाद आईपीएल 2017 में भी भुवनेश्वर कुमार ने SRH के लिए दमदार प्रदर्शन किया. इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 26 विकेट हासिल किए थे. जिसके बाद उन्होंने लगातार दूसरे सीजन पर्पल कैप जीता था. आईपीएल के इतिहास में भुवनेश्वर इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो सीजन पर्पल कैप अपने नाम की है. बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप का अवॉर्ड दिया जाता है.

IPL 2025 में कायम रहेगा भुवनेश्वर का रिकॉर्ड

IPL 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए हर्षल पटेल ने 14 मैचों में कुल 24 विकेट हासिल कर पर्पल कैप को अपने नाम किया था. अब अगर आईपीएल 2025 में भी हर्षल दमदार प्रदर्शन कर पर्पल कैप का अवॉर्ड जीतते हैं तो भी वो सिर्फ भुवी की बराबरी करेंगे. भुवनेश्वर का रिकॉर्ड फिर भी बरकरार रहेगा. ऐसे में आईपीएल 2025 में भी भुवी का रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: केएल राहुल नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को बनाया अपना उपकप्तान, खुद पोस्ट कर दी जानकारी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: किसी को 27 तो किसी को सिर्फ 1.50 करोड़, यहां देखें सभी 10 आईपीएल कप्तानों की सैलरी

IPL 2025 ipl-news-in-hindi bhuvneshwar kumar ipl records
      
Advertisment