WPL 2025: देश के लिए ठुकराया डब्ल्यूपीएल के लाखों का कॉन्ट्रैक्ट, प्लेयर ऑफ द सीरीज बनकर चमारी अटापट्टू ने पेश की अनोखी मिसाल

WPL 2025: चमारी अटापट्टू ने क्रिकेट जगत में बड़ा उदाहरण पेश किया है। श्रीलंकाई क्रिकेटर ने देश की खातिर डब्ल्यूपीएल के लाखों का कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा दिया। वहीं शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत लिया।

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Chamari Athapaththu chose country over WPL 2025 became player of the Series against New Zealand

WPL 2025: देश के लिए ठुकराया डब्लूपीएल के लाखों का कॉन्ट्रैक्ट, प्लेयर ऑफ द सीरीज बनकर चमारी अटापट्टू ने पेश की अनोखी मिसाल Photograph: (X)

WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण काफी शानदार रहा. कई सारी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता. वहीं एक प्लेयर ऐसी भी हैं, जो बिना एक मैच खेले भी तारीफें बटोर रही हैं. श्रीलंका की चमारी अटापट्टू ने देश के चलते डब्ल्यूपीएल को कुर्बान कर दिया था. अब ये 35 वर्षीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के विरुद्ध प्लेयर ऑफ द सीरीज बनीं.

Advertisment

चमारी अटापट्टू बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज

मंगलवार 18 मार्च को न्यूजीलैंड वीमेंस बनाम श्रीलंका वीमेंस तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया. इसी के साथ तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर चमारी अटापट्टू प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाब रहीं. श्रीलंकाई दिग्गज ने तीन मैचों में 87 बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए. पहले टी20 में 48 गेंदों पर 64 रनों की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

डब्लूपीएल 2025 की दी थी कुर्बानी

डब्ल्यूपीएल 2025 के दौरान चमारी अटापट्टू यूपी वॉरियर्ज की टीम का हिस्सा थीं. ऑक्शन के दौरान इस टीम ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर को 30 लाख में खरीदा. हालांकि पहले 5 मैचों में वह एक भी मुकाबला नहीं खेलीं. वहीं इसके बाद चमारी नेशनल ड्यूटी पर चली गईं. उस लिहाज से धुरंधर क्रिकेटर को काफी नुकसान उठाना पड़ा होगा। दरअसल श्रीलंका वीमेंस टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जा रही थी। 

करियर पर डाल लेते हैं एक नजर

चमारी अटापट्टू का अंतर्राष्ट्रीय करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने श्रीलंका की ओर से 110 वनडे व 146 टी20 मुकाबले खेले हैं। एकदिवसीय में उनके नाम 3738 रन व 40 विकेट दर्ज है। वहीं श्रीलंकाई हरफनमौला खिलाड़ी ने टी20 में 3458 रन बनाने के अलावा 63 विकेट चटकाए हैं।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मैच में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के 3 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: हारने के बाद इसे जिम्मेदार ठहराने लगे पाकिस्तान के कप्तान, बयान में गिनाईं गलतियां

यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित vs नारायण की टक्कर, फिर होगा रोमांचक, ऐसे हैं नारायण के खिलाफ आंकड़े

WPL 2025 Chamari Athapaththu news Chamari Athapaththu
      
Advertisment