New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/17/9aq0UqsUkRmFM52i5F1M.jpg)
IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 (Social Media)
IPL 2025, Mumbai Indians Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की 22 मार्च से शुरुआत हो रही है. इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइजर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इसके बाद 23 मार्च को मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. चलिए जानते हैं कि CSK के खिलाफ इस मैच में MI की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.
मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में वो शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. बुमराह का ना खेलना Mumbai Indians के लिए परेशानी वाली बात है. रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह मई के शुरुआत में मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ेंगे.
IPL 2025 में रोहित शर्मा के साथ इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स पारी एमआई के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा मुंबई के पास साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज रियान रिकल्टन का भी विकल्स मौजूद है. इसके बाद नंबर-3 पर तिलक वर्मा खेलते नजर आ सकते हैं. वहीं नंबर-4 पर सूर्यकुमार यादव खेलते दिखाई देंगे. नंबर-5 पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. इसके बाद नमन धीर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट को दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट संभालेंगे. वहीं स्पिन ट्रैक पर मिचेल सैंटनर, मजीब उर रहमान और कर्ण शर्मा की तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे गेंदबाज की भूमिका अदा करेंगे. वहीं जब तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, विल जैक्स, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और कॉर्बिन बॉश/मुजीब उर रहमान.
इम्पैक्ट प्लेयर- रॉबिन मिन्ज
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस सीजन सुर्खियां बटोर सकते हैं ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, PBKS का प्लेयर बल्ले और गेंद दोनों से करता है कमाल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में क्या है खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के नए नियम? खूब हो रही चर्चा
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले भगवान की शरण में पहुंचे KL Rahul, आरती का वीडियो क्यों हुआ इतना वायरल