IPL 2025 में क्या है खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के नए नियम? खूब हो रही चर्चा

IPL 2025: आईपीएल 2025 की 22 मार्च से शुरुआत होगी. उससे पहले कई खिलाड़ी इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीमों ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 की 22 मार्च से शुरुआत होगी. उससे पहले कई खिलाड़ी इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीमों ने रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah IPL 2025

IPL 2025 में क्या है खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के नए नियम? खूब हो रही चर्चा (Social Media)

IPL Injured player replacement rules 2025: इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. इससे पहले कई खिलाड़ी इंजरी की वजह से IPL 2025 से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद टीमों ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है. इस बार आईपीएल में कई नए नियम लागू किए गए हैं, जिसमें आईपीएल में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर भी नियम शामिल है. चलिए जानते हैं कि टीमें कब और किन स्थिति में अपने प्लेयर्स को बदल सकती है. बता दें कि इस बार रिप्लेसमेंट नियम में एक बदलाव भी हुआ है.

Advertisment

IPL 2025 में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का नियम

आईपीएल टीमें अब अपने 12वें लीग मैच तक चोटिल खिलाड़ियों को बदल सकती हैं. पहले ये सिर्फ 7 मैचों तक था. इस बार इसे बढ़ाकर 12 मैच कर दिया गया है. रिप्लेसमेंट प्लेयर वही हो सकती है जो सीजन के लिए रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल में शामिल होगा. वहीं रिप्लेसमेंट प्लेयर की फीस में भी कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. बता दें कि रिप्लेस प्लेयर्स की लीग फीस मौजूदा सीजन के लिए टीम की फीस सीमा में नहीं गिनी जाती. अगर रिप्लेस हुए खिलाड़ी का अनुबंध अगले सीजन तक बढ़ाया जाता है, तो उनकी फीस सैलरी सीमा में गिनी जाएगी.

IPL 2025 के बीच में रिप्लेसमेंट की शर्तें

  • खिलाड़ी की इंजरी उसकी टीम के 12वें लीग मैच के दौरान या उससे पहले होनी चाहिए.
  • BCCI द्वारा नामित डॉक्टर को यह पुष्टि करनी होगी कि खिलाड़ी सीजन खत्म होने तक इंजरी से नहीं उबर सकता.
  • जो खिलाड़ी चोटिल होकर आईपीएल से बाहर होगा, वह सीजन में आगे कोई मैच नहीं खेल सकता. 
  • टीमों को यह सुनिश्चित करना होगा कि खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के बाद भी टीम में उसके अधिकतम 25 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं हो सकते.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले भगवान की शरण में पहुंचे KL Rahul, आरती का वीडियो क्यों हुआ इतना वायरल

यह भी पढ़ें:  'स्वदेश लौटने पर जो प्यार और सपोर्ट मुझे मिला', IPL 2025 से पहले इमोशनल हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league Indian Premier League 2025
      
Advertisment