New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/17/gZYcsgYqc6hrc6yHvr6O.jpg)
kl rahul before ipl 2025 Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले स्टार क्रिकेटर केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह आरती करते दिख रहे हैं.
kl rahul before ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले मैच के साथ ही लीग के 18वें सीजन का आगाज हो जाएगा. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूजा-पाठ करते जा रहे हैं.
आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम का टाइम बचा है. इससे पहले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. इसी बीच केएल राहुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केएल आरती कर रहे हैं. वीडियो में केएल गणेश भगवान की आरती और आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. केएल की आरती का वीडियो वायरल हो रहा है और उनके इस जेस्चर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
KL Rahul took blessings from Shri Ganesh Ji ahead of IPL 2025 ❤️🙏
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 17, 2025
- Video of the Day..!!!! pic.twitter.com/u4ZF6Mr7Hr
आईपीएल 2025 की नीलामी से दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने राहुल के बजाए पहले तो अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया और अब फाफ डु प्लेसिस को उपकप्तान बनाया है. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें, तो दिल्ली की ओर से केएल को कप्तानी ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी पर फोकस करने की बात कहकर इससे इनकार कर दिया.
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ खेलेगी. ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉक्टर वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगी.
ये भी पढ़ें: KKR vs RCB: आईपीएल 2025 के पहले मैच में पक्की लग रही है कोलकाता की जीत, ये 3 कारण दे रहे हैं गवाही