KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का बिगुल बजने ही वाला है. 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ ही आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा. ऐसे में अब हर तरफ यही चर्चा है कि इस बार ओपनिंग मैच कौन सी टीम जीतने वाली है? तो आइए आपको उस टीम के बारे में बताते हैं, जिसे पहले मैच में एक, दो नहीं बल्कि 3 ऐसे एडवांटेज मिलने वाले हैं, जिसका फायदा उठाकर वह पहले मैच में जीत दर्ज कर सकती है.
1- हेड टू हेड हैं कोलकाता नाइट राइडर्स का साथ
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो इसमें KKR का पलड़ा भारी लग रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान RCB ने 14 मैच जीते हैं और KKR ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है.
2- KKR को मिलेगा होम एडवांटेज
IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडेन-गार्डेन्स पर खेला जाएगा. तो जाहिर है की KKR के पास इस मैच में होम एडवांटेज रहने वाला है. ऐसे में पहले मैच में कोलकाता के जीतने की ज्यादा उम्मीद दिख रही है.
3- अनुभवी कप्तान दिल सकता है टीम को जीत
कोलकाता और आरसीबी दोनों ही टीमों ने इस बार कप्तान बदले हैं. जहां, RCB ने रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किया, तो वहीं KKR ने अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया. रहाणे ने तो पहले भी आईपीएल में कप्तानी की है, लेकिन 22 मार्च को रजत पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते दिखेंगे. ऐसे में जाहिर सी बात है की KKR के पास अनुभवी कप्तान के होने का एडवांटेज होगा और कहीं ना कहीं रजत पर दबाव होगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs KKR किस टीम की बॉलिंग यूनिट है ज्यादा स्ट्रॉन्ग? इस टीम का पलड़ा दिख रहा है भारी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 22 मार्च को खराब हो सकता है KKR vs RCB मैच का मजा, कोलकाता के मौसम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन