/newsnation/media/media_files/2025/03/17/qDgnCOE6KkY8Oz382IOP.jpg)
IPL 2025 से पहले इमोशनल हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Social Media)
Hardik Pandya IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक बार हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)की कप्तानी करते नजर आएंगे. पिछले सीजन IPL 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया था, जिसके बाद फैंस काफी नाराज हुए थे और MI के हर मैच में स्टेडियम में हार्दिक पर खूब हूटिंग की थी. अब आईपीएल 2025 से पहले हार्दिक पांड्या ने इमोशनल बातें कही है.
Hardik Pandya ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया, लेकिन वह मुश्किल परिस्थितियों में हार नहीं मानने के अपने जज्बे के कारण मैदान पर डटे रहे. बता दें कि आईपीएल 2024 के बाद हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद से फैंस की नाराजगी उनसे खत्म हो गई थी.
अब हार्दिक पांड्या को उम्मीद है कि IPL 2025 में उन्हें मुंबई इंडियंस के फैंस का प्यार मिलेगा. हार्दिक ने आईपीएल 2025 के आगाज से पहले जियोहॉटस्टार से कहा, "मैं कभी हार नहीं मानता. मेरे करियर में कुछ ऐसे दौर भी आए जब मेरा फोकस जीतने के बजाय खेल में बने रहने पर लगा था. मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है क्रिकेट हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा. मैंने खुद का समर्थन किया और जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो यह उससे भी ज्यादा था जितना मैंने सोचा था."
'मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया'
हार्दिक ने आगे कहा, "इस 6 महीने के समय में हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता और स्वदेश लौटने पर जो प्यार और सपोर्ट मुझे मिला उससे मैं अभीभूत था. मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था. मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि ऐसा कब होगा, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, नियति की अपनी योजना थी और मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया."
IPL 2025 की तैयारियों पर क्या बोले हार्दिक पांड्या?
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले स्थान पर रही थी. इस पर हार्दिक ने कहा, "पिछला सीजन निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौती पूर्ण था, लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली. हमने इन सीख का विश्लेषण किया और 2025 के लिए अपनी टीम तैयार करते समय इन्हें लागू किया. इस बार हमारे पास काफी अनुभवी टीम है." अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 में हार्दिक की कप्तानी में MI का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: KKR के पूर्व कप्तान और कप्तान रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले और दूसरे भारतीय खिलाड़ी