IPL 2025 में दिखेगा एमएस धोनी का जलवा, इन 3 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले बन सकते हैं आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में फैंस की नजरें एमएस धोनी पर रहने वाली है. ऐसा हो सकता है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो, लेकिन इस सीजन धोनी कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
MS Dhoni IPL 2025

IPL 2025 में दिखेगा एमएस धोनी का जलवा (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबल से आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. एमएस धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. वहीं IPL 2025 में MS Dhoni 3 रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

Advertisment

अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर

43 साल के एमएस धोनी IPL 2025 में अर्धशतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में अर्धशतक वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम है. उन्होंने 2013 में 41 साल और 181 दिन की उम्र में RCB के खिलाफ 85 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जबकि एमएस धोनी ने आखिरी अर्धशतक मार्च 2022 में KKR के खिलाफ 40 साल और 262 दिन की उम्र में जड़ा था.

CSK के लिए IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

वहीं, इस सीजन एमएस धोनी सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं. अभी सुरेश रैना के नाम CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रैना ने सीएसके के लिए 4,687 रन बनाए हैं. जबकि धोनी 4669 रन बना चुके हैं. ऐसे में IPL 2025 में 18 रन बनाते ही धोनी रैना का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

IPL में 200 डिस्मिसल करने वाले पहले विकेटकीपर

इतनी ही नहीं एमएस धोनी आईपीएल में 200 डिस्मिसल करने वाले पहले विकेटकीपर भी बन सकते हैं. इस वक्त एमएस धोनी 190 डिस्मिसल के साथ टॉप पर हैं, लेकिन उनके पास 200 के आंकड़े को छूने का भी मौका है. इसके लिए IPL 2025 में उन्हें 10 कैच या स्टंपिंग करना होगा. एक्टिव विकेटकीपरों की बात करें ऋषभ पंत दूसरे नंबर पर हैं. पंत ने बतौर विकेटकीपर 95 खिलाड़ियों को आउट किया है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया भुवनेश्ववर कुमार का ये महारिकॉर्ड, इस सीजन भी रहेगा कायम

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 22 मार्च को खराब हो सकता है KKR vs RCB मैच का मजा, कोलकाता के मौसम ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

csk IPL 2025 ipl-news-in-hindi MS Dhoni indian premier league ipl records
      
Advertisment