IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए लगभग सभी खिलाड़ी अपने-अपने फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े गए हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. ऐसे में इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. 22 मार्च से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इस बार श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे. जबकि केकेआर की टीम अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में उतरेगी. इसी बीच अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर जब पहले मैच में कप्तानी के लिए उतरेंगे तो नया इतिहास रच देंगे. ये दोनों खिलाड़ी कुछ ऐसा करेंगे जिसे अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया है.
अजिंक्य रहाणे करेंगे 3 IPL टीम की कप्तानी
IPL 2025 के पहले मैच में जब आरसीबी के खिलाफ अजिंक्य रहाणे केकेआर की कप्तानी करने मैदान पर उतरेंगे तो वो आईपीएल में 3 टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले कई भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल की 2 टीमों की कप्तानी की है, लेकिन 3 टीमों की कप्तानी नहीं कर सका है. रहाणे इससे पहले 2017 में स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में एक मैच में राइजिंग सुपरजायंट्स की कप्तानी की थी. इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी.
श्रेयस अय्यर भी आईपीएल में संभालेंगे तीसरी टीम की कप्तानी
अजिंक्य रहाणे के बाद श्रेयस अय्यर भी आईपीएल में 3 टीमों की कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. श्रेयस अय्यर ने सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इसके बाद अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया. अब वो IPL 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. पंजाब किंग्स IPL 2025 में 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs KKR किस टीम की बॉलिंग यूनिट है ज्यादा स्ट्रॉन्ग? इस टीम का पलड़ा दिख रहा है भारी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर करीब 1 महीने बाद करेगा टीम ज्वाइन
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में दिखेगा एमएस धोनी का जलवा, इन 3 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले बन सकते हैं आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी