IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होगी. लगभग सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े गए हैं और प्रैक्टिस शुरू कर दी है. बहरहाल, IPL 2025 भी हमेशा की तरह कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर नजरें रहेगी, ये अनकैप्ड खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सूर्खियां बटोर सकते हैं. चलिए उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो इस सीजन कमाल कर सकते हैं.
वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वैभव राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए हैं और राहुल द्रविड़ की कोचिंग में प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो वैभव आईपीएल में सबसे कम उम्र के खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
रॉबिन मिंज
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 22 साल के बल्लेबाज रॉबिन मिंज को 65 लाख रुपए में खरीदा. रॉबिन मिंज झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं. दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन में रॉबिन मिंज गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, लेकिन सड़क दुर्घटना के चलते खेल नहीं पाए थे. अब आईपीएल 2025 में वो कमाल दिखा सकते हैं.
सूर्यांश शेडगे
पंजाब किंग्स ने सूर्यांश शेडगे को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. सूर्यांश शेडगे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में 15 गेंदों पर 36 रनों की नाबाद पारी खेल श्रेयस अय्यर की टीम मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वो टूर्नामेंट में 8 विकेट भी चटकाए थे. अब IPL 2025 में सूर्यांश शेडगे पर फैंस की नजरें रहने वाली है. वो बल्ले और गेंद दोनों से पंजाब किंग्स के लिए कमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs KKR किस टीम की बॉलिंग यूनिट है ज्यादा स्ट्रॉन्ग? इस टीम का पलड़ा दिख रहा है भारी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर करीब 1 महीने बाद करेगा टीम ज्वाइन