IPL 2025: आईपीएल के 3 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया

IPL 2025: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जहां कई नए रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आएंगे. लेकिन कुछ ऐसे ऐतिहासिक रिकॉर्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना अब तक किसी के लिए नामुमकिन साबित हुआ है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025  3 such records of IPL which no player has been able to break till now

IPL 2025: आईपीएल के 3 ऐसे रिकॉर्ड जिन्हें अब तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस बार भी क्रिकेट फैंस को धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. हर साल इस लीग में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो इतने खास हैं कि उन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन लगता है. आइए जानते हैं तीन ऐसे बल्लेबाजों के बनाए रिकॉर्ड्स के बारे में, जिन्हें अब तक कोई नहीं तोड़ पाया और शायद आगे भी यह रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन सा लगता है.

Advertisment

1. विराट कोहली के 973 रन का रिकॉर्ड 

आईपीएल में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. साल 2016 में किंग कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 81 की शानदार औसत से 973 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए थे. यह आंकड़ा अब तक कोई बल्लेबाज नहीं छू पाया है. इतना ज्यादा रन बनाने के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन और Consistency की जरूरत होती है, जो बेहद मुश्किल है. यही वजह है कि यह रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन सा लगता है.

2. क्रिस गेल के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड 

टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल का नाम सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने आईपीएल में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं, लेकिन साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को शायद ही कोई भूल सकता है. इस मैच में गेल ने महज 30 गेंदों में शतक लगा दिया था, जो आज भी आईपीएल का सबसे तेज शतक है. टी20 क्रिकेट में 30 गेंदों में 100 रन बनाना आसान नहीं होता, क्योंकि इसके लिए जबरदस्त हिटिंग और पावर चाहिए होती है. अब तक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाया है, और इसे तोड़ना लगभग असंभव सा लगता है.

3. क्रिस गेल की 175 रनों की पारी का रिकॉर्ड 

आईपीएल इतिहास में अब तक की सबसे बड़े इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम ही है. साल 2013 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बना दिए थे. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के जड़े थे. इससे पहले आईपीएल के पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 158 रन बनाए थे. लेकिन 175 रन तक कोई नहीं पहुंच सका. ऐसे में यह रिकॉर्ड भी लगभग नामुमकिन सा लगता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ पहले मैच में ऐसी हो सकती है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11, रोहित शर्मा के साथ ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

 

 

 

 

IPL 2025 ipl records in hindi ipl records ipl records hindi
      
Advertisment