New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/03/av4V6OR7RUJclGegPP2C.jpg)
IPL 2025: अजिंक्य रहाणे इस मामले में इकलौते कप्तान हैं, रोहित-धोनी-विराट छूटे पीछे (Image-X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: अजिंक्य रहाणे इस मामले में इकलौते कप्तान हैं, रोहित-धोनी-विराट छूटे पीछे (Image-X)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की विजेता केकेआर (KKR) ने अगले सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. केकेआर ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान बनाया है. केकेआर मे मेगा ऑक्शन में रहाणे के 1.5 करोड़ में खरीदा था. उसी समय से ये कयास लग रहे थे कि वे टीम के अगले कप्तान बन सकते हैं. 3 फरवरी को इसकी आधिकारिक घोषणा भी टीम ने कर दी.
अजिंक्य रहाणे केकेआर की मौजूदा स्कवॉड को लीड करने के सबसे उपयुक्त खिलाड़ी हैं. बतौर कप्तान उन्हें लंबा अनुभव है. वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत दिलाई थी. वहीं घरेलू क्रिकेट में वे मुंबई की कप्तानी करते हैं और टीम को रणजी चैंपियन बना चुके हैं. पिछले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वे शीर्ष स्कोरर थे और मुंबई को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. बतौर कप्तान उनके अनुभव, प्रदर्शन और टीम को चलाने की क्षमता की वजह से ही केकेआर ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी है. कप्तान बनाए जाने पर उन्होंने प्रसन्नता जताई है.
अजिंक्य रहाणे ने अपना आईपीएल करियर 2008 यानी पहले सीजन से ही शुरु किया था. आईपीएल 2025 लीग का 18 वां सीजन होगा. पहले सीजन में करियर शुरु करने वाले और 18 वें सीजन में कप्तानी करने वाले वे एकमात्र कप्तान हैं. रोहित, विराट, धोनी सबने 2008 में ही अपना करियर शुरु किया था सभी कप्तानी भी की लेकिन अब ये कप्तानी छोड़ चुके हैं. ऐसे में 2008 में डेब्यू करने वाले रहाणे एकमात्र खिलाड़ी हैं जो 2025 में कप्तान होंगे.
रहाणे आईपीएल के सफलतम बल्लेबाजों में से एक हैं. 2008 से 2024 के बीच 185 मैच में 2 शतक और 30 अर्धशतक लगाते हुए 4642 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 105 है.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: 'ये दुबई है, हमारा घर नहीं, होम एडवांटेज वाले मुद्दे पर रोहित शर्मा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: आईपीएल में बेहद खराब है अजिंक्य रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड, सिर्फ इतने मैचों में मिली है जीत