Rohit Sharma: रोहित शर्मा को पसंद है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना, ODI का रिकॉर्ड देख खुश हो जाएंगे भारतीय फैंस

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर फैंस की नजरें रहने वाली है.

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर फैंस की नजरें रहने वाली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को पसंद है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना (Social Media)

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की भिड़ंत होगी. 4 मार्च को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया से वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बदला लेना चाहेगी. हालांकि इसके के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला चलना जरुरी होगी. चलिए जानते हैं कि वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन कैसा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

Advertisment

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है. हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 45 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 45 पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 2379 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 96 और औसत 58.02 रहा है. वहीं रोहित शर्मा वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 45 मैचों में 191 चौका और 87 छक्का जड़ चुके हैं. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने जड़ा है दोहरा शतक

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 3 दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज हैं. 3 में से एक शतक रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा था. 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में ऑस्टेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 158 गेंदों पर 209 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के जड़े थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारतीय फैंस उम्मीद करेंगे कि रोहित शर्मा का बल्ला चले और टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचे. अब देखना वाली बात होगी कि इस मैच में रोहित का बतौर बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन रहता है.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'ये बेहद शर्मनाक बयान है' रोहित को 'फैट' कहने पर भड़के कोच, लगाई कांग्रेस नेता की क्लास

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: नॉकआउट में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो चुके हैं 8 मुकाबले, देखें किसका पलड़ा है भारी

cricket news in hindi Rohit Sharma ind-vs-aus Champions Trophy 2025
Advertisment