Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम को 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है. टीम इंडिया इस बड़े मैच की तैयारी में जुटी हुई है. मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट नहीं बल्कि किसी दूसरी वजह से भारत में चर्चा में बने हुए हैं. रोहित से जुड़ा यह मालमा लगातार सुर्खियों में है और विवाद बढ़ता जा रहा है.
क्या है मुद्दा?
दुबई में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेल रह है. देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की नजर इस मैच पर थी लेकिन इसी बीच कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, 'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं, उन्हें वजन कम करने की जरुरत है. वे निश्चित रुप से भारत के निष्प्रभावी कप्तान भी हैं.'
ये भी पढ़ें- IPL 2025: KKR ने लॉन्च की 3 स्टार वाली अपनी नई जर्सी, सोशल मीडिया पर दिखाई झलक
रोहित के कोच का पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता को रोहित पर दिए गए अपने बयान की वजह से आलोचना झेलनी पड़ रही है. रोहित के कोच ने भी उनके बयान पर पलटवार किया है. रोहित के कोच दिनेश लाड ने कहा, 'आप एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए ऐसे बयान कैसे दे सकती हैं. ये बेहद शर्मनाक बयान है. हमें उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमें पता है कि रोहित की क्या क्षमता है और वो किस तरह टीम इंडिया को लीड कर रहा है. इसके आगे अब मैं कुछ नहीं कह सकता.'
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को दिया जीत का मंत्र, सेमीफाइनल में इस तरह हार सकती है ऑस्ट्रेलिया
पोस्ट डिलीट, दी सफाई
आलोचना के बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित शर्मा पर किया गया अपना पोस्ट डिलीट कर दिया है और सफाई भी दी है. उन्होंने कहा, 'मेरी ट्वीट का उद्देश्य किसी को अपमानित करना नहीं था. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित का वजन ज्यादा है. ये बॉडी शेमिंग नहीं है. मैंने भारत के दूसरे कप्तानों के मुकाबले उन्हें कमजोर और निष्प्रभावी कप्तान बताया था.' कांग्रेस ने शमा मोहम्मद के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, 'शमा का बयान पार्टी का नजरिया नहीं है. उन्हें पोस्ट डिलीट करने और भविष्य में ऐसा न करने का निर्देश दिया गया है.'
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: सेमीफाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी टेंशन
ये भी पढ़ें- Varun Chakravarthy Net Worth: कितनी है वरुण चक्रवर्ती की कुल नेट वर्थ, IPL से ही कर लेते हैं मोटी कमाई