IND vs AUS: रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को दिया जीत का मंत्र, सेमीफाइनल में इस तरह हार सकती है ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस अहम मुकाबले में भारत को जीत का मंत्र दिया है.

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस अहम मुकाबले में भारत को जीत का मंत्र दिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS Ravi Shastri gives Success Mantra to India to beat Australia in Champions Trophy semi final

IND vs AUS: रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को दिया जीत का मंत्र, सेमीफाइनल में इस तरह हार सकती है ऑस्ट्रेलिया (Image-X)

IND vs AUS:  भारतीय क्रिकेट टीम 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड नहीं रहा है. ऐसे में इस मैच को लेकर भी भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में कई तरह के सवाल हैं कि क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत पाएगी या सेमीफाइनल में ही उसका सफर खत्म हो जाएगा. लेकिन टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने जीत का मूलमंत्र दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया रिकॉर्ड ठीक नहीं

Advertisment

रवि शास्त्री ने कहा कि, सेमीफाइनल भारतीय टीम के लिए एक चैलेंज है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड नॉकआउट में अच्छा नहीं रहा है. वहीं हाल में भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भी 19 नवंबर 2023 को वनडे विश्व कप फाइनल में मिली हार अभी भी टीम इंडिया खासकर कप्तान रोहित शर्मा के दिल में ताज हैं. ऐसे में ये टीम भारत के लिए चुनौती है.

शास्त्री ने दिया जीत का मंत्र 

रवि शास्त्री ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने का गुरुमंत्र दिया है. शास्त्री ने कहा कि, अगर आप पहले बल्लेबाजी करते हैं तो 240 से 250 का स्कोर बनाएं. दुबई की पिच पर ये स्कोर आसान नहीं होने वाला है. आपके पास जो स्पिनर हैं वे इस स्कोर को मुश्किल बना देंगे. इसके साथ ही शास्त्री ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली टीम के साथ ही सेमीफाइनल में जाने का सुझाव दिया है.  

ये भी पढ़ें-Rohit Sharma: 'हेडेक होना अच्छा, देखना था वो क्या दे सकते हैं', न्यूजीलैंड पर जीत के बाद और क्या बोले रोहित शर्मा?

टीम इंडिया पड़ सकती है भारी

ग्रुप ए के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम 4 स्पिनर्स के साथ उतरी थी. न्यूजीलैंड के 10 में से 9 विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए थे. ये आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरनाक हो सकता है. दुबई की पिच स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है. ऑस्ट्रेलिया को यहां ज्यादा खेलने का अनुभव नहीं है. भारतीय टीम यहां पहले भी खेली है और फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत से यहीं है. इसका लाभ टीम इंडिया को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: सेमीफाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी टेंशन

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: KKR ने लॉन्च की 3 स्टार वाली अपनी नई जर्सी, सोशल मीडिया पर दिखाई झलक

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Head to Head: चैंपियंस ट्रॉफी में 4 बार हुई है भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, हेड टू हेड रिकॉर्ड दे रहा टीम इंडिया का साथ

Team India cricket news in hindi ind-vs-aus ravi shastri india vs australia champions trophy
Advertisment