IND vs AUS: सेमीफाइनल में एक्स फैक्टर साबित हो सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी टेंशन

IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है. भारत के पास एक ऐसा एक्स फैक्टर खिलाड़ी है, जो ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ा सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india sports news in hindi

team india sports news in hindi Photograph: (social media)

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. वैसे तो सभी भारत अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ इस मैच में उतरेगी ही, लेकिन हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जो नॉकआउट मैच में कंगारुओं की नींद उड़ा सकता है.

Advertisment

भारत का एक्स फैक्टर खिलाड़ी

टीम इंडिया के पास एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन भारतीय खेमे में शामिल मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की चिंता बढ़ा रहे होंगे. चक्रवर्ती ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया. पहले ही मैच में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की और 42 देकर 5 विकेट हॉल लिया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. ये मिस्ट्री स्पिनर नॉकआउट मैच में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है.

5 विकेट हॉल लेकर बनाया खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए फाइफर लिया. ये उनके वनडे करियर का दूसरा ही मैच था, जिसमें उन्होंने 5 विकेट लिए और इतिहास रच दिया. वह भारत के लिए सबसे कम वनडे मैच खेलकर 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. आपको बता दें, चक्रवर्ती से पहले ये रिकॉर्ड स्टुअर्ट बिन्नी के नाम था, जिन्होंने तीसरे वनडे मैच में ये कारनामा किया था.

सेमीफाइनल की प्लेइंग-11 में जगह पक्की

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है. न्यूजीलैंड के साथ खेले गए लीग मैच में टीम मैनेजमेंट ने हर्षित राणा की जगह प्लेइंग-11 में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया था. जहां, चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंजा खोल दिया. इसके बाद से हर तरफ चर्चा है कि सेमीफाइनल मैच के लिए 33 साल के मिस्ट्री स्पिनर ने प्लेइंग-11 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

ये भी पढ़ें: Varun Chakravarthy Net Worth: कितनी है वरुण चक्रवर्ती की कुल नेट वर्थ, IPL से ही कर लेते हैं मोटी कमाई

Champions Trophy 2025 cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus india vs australia चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment