/newsnation/media/media_files/2025/03/03/gSPXpvTVrf9AgSYMQZyF.jpg)
kkr new jersey Photograph: (social media)
KKR New Jersey For IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं और एक के बाद एक फ्रेंचाइजी अपनी नई जर्सी लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में अब डिफेंडिंग चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है, जिसमें अब 2 नहीं बल्कि 3 स्टार दिख रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए इस बात की आधिकारिक घोषणा की है.
KKR ने शेयर किया वीडियो
आईपीएल 2025 की विजेता रही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है. इसके लिए फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और एक वीडियो के जरिए जर्सी जारी की. केकेआर की इस जर्सी में अब 2 नहीं बल्कि 3 स्टार्स हैं, क्योंकि फ्रेंचाइजी के पास अब 3 ट्रॉफीज हैं. 'करबो-लरबो जीतबो रे' के स्लोगन के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
In the 𝟯-𝗦𝘁𝗮𝗿𝗿𝗲𝗱 (𝗞)𝗻𝗶𝗴𝗵𝘁 𝗦𝗸𝘆 lies the greatest championship story from the city of joy ⭐️⭐️⭐️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 3, 2025
🚨 2025 NEW JERSEY LAUNCHED: Buy it from👇 https://t.co/BJP0u8H2x9pic.twitter.com/e7z1fddrC3
KKR के पास हैं 3 ट्रॉफी
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 3 ट्रॉफी जीती हैं. पहली ट्रॉफी 2012 और दूसरी 2014 में जीती थी, जब टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी. वहीं, फ्रेंचाइजी ने अपनी तीसरी ट्रॉफी आईपीएल 2024 में जीती, जब गौतम गंभीर टीम के मेंटॉर थे और कमान श्रेयस अय्यर संभाल रहे थे. KKR ने फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा अंदाज में हराकर ट्रॉफी उठाई थी.
अब तक नहीं किया है KKR ने कप्तान का ऐलान
22 मार्च से IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है, लेकिन अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है. जी हां, श्रेयस अय्यर ने टीम को ट्रॉफी जिताने के बाद मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला किया, जहां पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीद लिया.
इसके बाद से अब तक सस्पेंस बना हुआ है कि KKR की कमान अब कौन संभालेगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल सकते हैं. मगर, अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Varun Chakravarthy Net Worth: कितनी है वरुण चक्रवर्ती की कुल नेट वर्थ, IPL से ही कर लेते हैं मोटी कमाई